21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान लिपिक और ओएस पद पर आयेंगे कर्मी

भागलपुर: प्रोन्नति पर आरक्षण हटने से जिले के 16 अलग-अलग जगहों पर प्रधान लिपिक और दो सहायक प्रशासी पदाधिकारी(ओएस) के खाली पद जल्द भर जायेंगे. जिले के करीब 300 क्लर्क में से ही प्रोन्नति के तहत उक्त दोनाें पद भरे जाने हैं. पिछले 20 माह से सरकार ने वर्ष में दो बार(जुलाई और जनवरी) होने […]

भागलपुर: प्रोन्नति पर आरक्षण हटने से जिले के 16 अलग-अलग जगहों पर प्रधान लिपिक और दो सहायक प्रशासी पदाधिकारी(ओएस) के खाली पद जल्द भर जायेंगे. जिले के करीब 300 क्लर्क में से ही प्रोन्नति के तहत उक्त दोनाें पद भरे जाने हैं. पिछले 20 माह से सरकार ने वर्ष में दो बार(जुलाई और जनवरी) होने वाली जिला स्तरीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक पर रोक लगा रखी थी. जिला के मुख्यालय और प्रखंड में प्रधान लिपिक व ओएस जैसे अहम पद खाली होने से विभागीय कामकाज पर असर पड़ रहा था.
16 प्रधान लिपिक ओर दो ओएस पद खाली
जिले में प्रधान लिपिक के 48 और सहायक प्रशासी पदाधिकारी के तीन पद हैं. वर्तमान में विभिन्न विभागों में 32 प्रधान लिपिक हैं और सामान्य शाखा में सहायक प्रशासी पदाधिकारी की तैनाती है. जबकि आपूर्ति विभाग और राजस्व विभाग में सहायक प्रशासी पदाधिकारी होने चाहिए.
यह है प्रधान लिपिक का कार्य
मुख्यालय व अंचल में तैनात प्रधान लिपिक अपने सेक्शन में सभी कर्मचारियों की दैनिक गतिविधि पर नजर रखते हैं. विभाग के वरीय पदाधिकारी को सभी तरह की रिपोर्ट प्रधान लिपिक द्वारा दी जाती है. आम लोग भी अपने विभागीय कामकाज के बारे में प्रधान लिपिक से पूछताछ करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें