भागलपुर : पथ निर्माण एवं पुल निर्माण के कार्य में लगे अभियंता और एजेंसी के कर्मी अब पुलिस की सुरक्षा में काम करेंगे. उन्हें न अब धमकी से भयभीत होना पड़ेगा अभियंताओं की सुरक्षा के सवाल पर सरकार के अपर सचिव शैलेश कुमार गंभीर हुए हैं. अपर सचिव ने गृह विभाग, पटना के प्रधान सचिव […]
भागलपुर : पथ निर्माण एवं पुल निर्माण के कार्य में लगे अभियंता और एजेंसी के कर्मी अब पुलिस की सुरक्षा में काम करेंगे. उन्हें न अब धमकी से भयभीत होना पड़ेगा अभियंताओं की सुरक्षा के सवाल पर सरकार के अपर सचिव शैलेश कुमार गंभीर हुए हैं. अपर सचिव ने गृह विभाग, पटना के प्रधान सचिव और पुलिस महानिदेशक,
पटना को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सैप जवानाें की तैनाती की जाये. जिलाधिकारी ने एसएसपी को पथ निर्माण एवं पुल निर्माण के कार्य में लगे अभियंताओं और एजेंसी के कर्मियों को सुरक्षा देने का निर्देश दिया है. इसके लिए निर्माण स्थल पर सैप या पुलिस जवानों की तैनाती के लिए कहा है.
अभियंताओं की जान तक गयी है. मालूम हो कि पथ निर्माण एवं पुल निर्माण के कार्य स्थलों पर निर्माण कार्यों में लगे अभियंताओं व एजेंसी के कर्मियों के द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग की जाती रही है. हाल की अापराधिक घटना में मारे गये अभियंताओं के कारण भय का माहौल है और निर्माण कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं और एजेंसियों को अापराधिक तत्वों से मुक्त होकर कार्य कर सकें, इसके लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये.
नक्सल प्रभावित इलाके में नहीं अटकेगा काम. पथ निर्माण एवं पुल निर्माण के कार्य स्थलों पर निर्माण कार्यों में लगे अभियंताओं व एजेंसी के कर्मियों सुरक्षा मिलने से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अब काम नहीं अटकेगा. रुके कार्यों को गति मिलेगी. मालूम हो कि जमुई जिले में नक्सल गतिविधि के कारण कई पुलों का निर्माण पर ब्रेक लग गया था. अभियंताओं और एजेंसी कर्मियों को अब ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.