28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी स्टेशन पर भटक रहे पांच बच्चे चाइल्ड लाइन के हवाले

सभी बच्चे कटिहार जिले के बिहपुर : बिहपुर रेल पुलिस ने रविवार को गलत ट्रेन पर सवार होकर बरौनी पहुंच गये पांच बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया. बिहपुर रेल थाना ला कर सभी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. सभी बच्चे कटिहार जिले के हैं. बिहपुर रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने […]

सभी बच्चे कटिहार जिले के

बिहपुर : बिहपुर रेल पुलिस ने रविवार को गलत ट्रेन पर सवार होकर बरौनी पहुंच गये पांच बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया. बिहपुर रेल थाना ला कर सभी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया. सभी बच्चे कटिहार जिले के हैं. बिहपुर रेल थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि पांचो बच्चे बरौनी रेलवे स्टेशन पर भटक रहे थे. उन पर बिहपुर जीआरपी के एस्काॅर्ट दल की नजर पड़ी. बच्चों से बात करने पर पता चला कि ये गलत ट्रेन पर चढ़ कर बरौनी पहुंच गये हैं
एस्कॉर्ट फोर्स पांचों बच्चों को बिहपुर जीआरपी थाना लेकर आयी. इसके बाद नवगछिया चाइल्ड लाइन को सूचना दी गयी. चाइल्ड लाइन उपकेंद्र से रवि कुमार व संजय कुमार बिहपुर रेल थाना पहुंचे. रेल पुलिस ने बच्चों को इनके हवाले कर दिया. बच्चों को बाल सुधार गृह में रखा जायेगा. बरामद बच्चों में कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के बड़ी मोहनपुर के परमानंद मंडल का पुत्र विष्णु (12), समीर आलम का पुत्र बुलबुल (10),
प्रदीप मंडल का पुत्र हीरालाल (11), सुनील लाल मंडल का पुत्र मुकेश (12) व जगदीश सिंह का पुत्र रवि (12) हैं. बच्चों ने बताया कि वे लोग बुलबुल की मौसी के घर जाने के लिए कटिहार में किसी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ कर बरौनी पहुंच गये थे. बुलबुल की मौसी का घर खरीक के ढोढिया में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें