11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी आते ही बिजली ने शुरू किया रुलाना

बिजली संकट. कहीं तार टूटा, तो कहीं की बिजली रखी बंद अभी गरमी ने अपना रूप दिखाना शुरू ही किया है कि शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है. शुक्रवार को कहीं तार गिरने से तो कहीं मेंटेनेंस के कारण शहर के तीन चौथाई इलाके में बिजली ठप रही. इससे त्राहिमाम की स्थिति रही. भागलपुर […]

बिजली संकट. कहीं तार टूटा, तो कहीं की बिजली रखी बंद
अभी गरमी ने अपना रूप दिखाना शुरू ही किया है कि शहर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है. शुक्रवार को कहीं तार गिरने से तो कहीं मेंटेनेंस के कारण शहर के तीन चौथाई इलाके में बिजली ठप रही. इससे त्राहिमाम की स्थिति रही.
भागलपुर : गरमी की शुरुआत होते ही बिजली भी रुलाने लगी है. शुक्रवार इस महीने का अब तक का सबसे गरम दिन रहा. पारा 40 के पार रिकाॅर्ड किया गया. गरमी के कारण बढ़े ओवरलोड की वजह से जगह-जगह तार टूट कर गिर गया और शहर के तीन चौथाई इलाके की बिजली ठप रही. जिस इलाके में आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं थी, वहां की बिजली भी बंद कर दी गयी थी. ऐसे में शहर को दिन में चार घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिली. बिजली संकट की वजह से चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गरमी में लोग बेहाल रहे. पूरे शहर में त्राहिमाम जैसी स्थिति बनी रही.
ल्ट के कारण हुआ ब्रेक डाउन
सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 केवीए) में सुबह लगभग सात बजे फॉल्ट आने से ब्रेक डाउन हो गया. बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप रही. इस वजह से जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक तक लोगों ने लगभग पांच घंटे बिजली संकट झेला. इसके बाद भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही.
मीटर जांच के नाम पर काटी बिजली
दक्षिणी शहर में महेशपुर में तार टूट कर गिरा और विक्रमिशला फीडर सुबह नौ बजे से लगभग 12 बजे तक ब्रेक डाउन रहा. कलबगंज में ट्रांसफाॅर्मर पर बिजली का लोड देने और यहां एक स्पेन का तार बदलने को लेकर दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रखी गयी.
कुल मिला कर दक्षिणी शहर की बिजली सात घंटे ठप रही. यही हाल मध्य शहर का था. मीटर की जांच के लिए सुबह नौ बजे से लगभग डेढ़ बजे तक सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद करके रखी गयी. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली बेवजह बंद रही. लगभग चार घंटे मध्य शहर के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. कुल मिला कर पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही. फ्रेंचाइजी कंपनी की लापरवाही से बिजली संकट झेल रहे लोगों में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है.
और आफत भरे होंगे आने वाले दिन
प्रचंड गरमी से जूझ रहे लोगों के लिए आने वाले दिन और आफत भरे होंगे. दरअसल, मेंटेनेंस के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी नगर निगम से बकाया राशि मिलने के इंतजार में थी. अब नगर निगम से फ्रेंचाइजी कंपनी को बकाया नहीं मिलना है और न ही जर्जर लाइन का मेंटेनेंस होना है. दूसरी ओर गरमी के कारण तार टूट कर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. ऐसे में बिजली संकट से परेशानी से इनकार नहीं किया जा सकता है.
इधर, आज से सभी सरकारी व निजी स्कूल मॉर्निंग
भागलपुर. पिछले तीन दिनों से पड़ रही भीषण गरमी झेल रहे स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत मिलनेवाली है. प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने जिले के सभी स्कूलों का समय शनिवार से सुबह 6.30 बजे से करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश सरकारी व निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा. बता दें कि भीषण गरमी के कारण बच्चों को स्कूल से लौटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
गरमी के कारण बच्चों को होनेवाली परेशानी को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था. इसके अलावा अभिभावकों और बच्चों सहित कुछ सामाजिक संगठनों ने जिलाधिकारी से स्कूल मॉर्निंग करने की मांग की थी. इस पर प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने संज्ञान लिया और स्कूल को मॉनिंग करने का निर्देश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें