भागलपुर: परिधि की ओर से रविवार को भीखनपुर गुमटी नंबर-1 में बाल सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सहभागिता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि वैसे बच्चे जो समाज के वंचित समुदाय से आते हैं, कभी स्कूल नहीं गये हैं. या जो स्कूल तो जाते हैं, लेकिन कभी उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद में भाग लेने का मौका न मिला हो. उन्हें समान अवसर देते हुए उनमें सांस्कृतिक चेतना का विकास करना.
साथ ही इन बच्चों से छिनता जा रहा बचपन लौटाना है. वक्ताओं ने कहा कि रविवार को बाल सहभागिता कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के बीच 200 मीटर दौड़, 400 मीटर लड़का वर्ग व 600 मीटर लड़की वर्ग के लिए थ्री लेग रेस (कंदा दौड़), सैक रेस, सूई धागा रेस, निबंध, कविता लेखन प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता तीन समूह एबीसी वर्ग में हुआ.
इसमें भीखनपुर गुमटी नंबर-1 व 2 से कुल 70 बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया. प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए. विजेता प्रतिभागी के रूप में लक्की, राजा, निशा, नेहा, कोमल, मंतोष, रानी, छोटू, गौरव, जुल्म, राजा, राहुल, भोलू, सुनैना, रूबी, पूजा, विक्की, सुषमा, खुशबू, गुड़िया, संतोष आदि थे. मौके पर झुग्गी झोपड़ी के कार्यक र्ता मुन्ना राय, शंकर तांती, नवल राम आदि उपस्थित थे.