भागलपुर: काजीचक की विवादित जमीन के मामले में जदयू सांसद भूदेव चौधरी की पत्नी इंद्राणी देवी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो सकता है. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि सिविल कोर्ट में अगर कोई आपत्ति दर्ज करेगा, तो धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा. जिला प्रशासन पहले कर वसूली की दिशा में कार्रवाई कर रहा है. श्री मीणा ने बताया कि रजिस्ट्री में एक लाख 33 हजार की कर चोरी का मामला उजागर हुआ है.
इसमें पहले जमीन खरीदने वाले से कर वसूली की जायेगी. उसके बाद अगर कोर्ट में यह निर्णय हो जायेगा कि जमीन दया देवीकी है, तो कर की राशि खरीदार को वापस कर दी जायेगी.
इस मामले में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम का कहना है कि उक्त जमीन का म्यूटेशन किया गया है. वह मामला डीसीएलआर की कोर्ट में चल रहा था. मामले की जांच डीएम अपने स्तर से कर रहे हैं. जहां तक धोखाधड़ी की बात है, तो वह सिविल कोर्ट में आपत्ति दर्ज होने के बाद केस चलेगा. रजिस्ट्री किसने की और किसने करायी यह सब उस रिपोर्ट के आधार पर ही होगा. अगर उनके पास अपील आयी, तो अपने स्तर से उसकी जांच करेंगे.
इधर, नगर आयुक्त देवेंद्र सुमन ने बताया कि कर चोरी के हिसाब से जांच की जा रही थी. उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. अब जो भी होगा वह कोर्ट का मामला है. श्री सुमन ने बताया कि निगम के तहसीलदार की भूमिका संदिग्ध है या नहीं, इस संबंध में शिकायत आने पर जांच की जायेगी. विदित हो कि उक्त विवादित जमीन की असली मालकिन नगर निगम के रिकॉर्ड के मुताबिक दया देवी ही है, जबकि इंद्राणी देवी ने तारा देवी से अपने नाम इसकी रजिस्ट्री करायी है. इसके बाद जेसीबी मशीन से उक्त जमीन पर मौजूद दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर उसे परती कर दिया गया है.