11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसाला के भाव बढ़े, दाल भी महंगा

मसाला के भाव बढ़े, दाल भी महंगा -10 दिनों अंदर मसाला के भाव में उतार-चढ़ाव जारी संवाददाता ,भागलपुरबेमौसम बारिश से रबी फसल हुए नुकसान के बाद से ही बाजार पर इसका असर दिखने लगा है. खासकर मसाला के भाव लगातार घट-बढ़ रहे हैं. अब मसाला पर महंगाई ने सब्जी को बेस्वाद कर दिया. बाजार के […]

मसाला के भाव बढ़े, दाल भी महंगा -10 दिनों अंदर मसाला के भाव में उतार-चढ़ाव जारी संवाददाता ,भागलपुरबेमौसम बारिश से रबी फसल हुए नुकसान के बाद से ही बाजार पर इसका असर दिखने लगा है. खासकर मसाला के भाव लगातार घट-बढ़ रहे हैं. अब मसाला पर महंगाई ने सब्जी को बेस्वाद कर दिया. बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी जल्दी खाद्यान्न के भाव में इजाफा होने से ग्राहकों के साथ-साथ व्यवसायी भी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों में किसान अच्छे माल की डंपिंग कर रहे हैं, ताकि बाजार का भाव चढ़ने पर अच्छा मुनाफा कमा सकें. वहीं दूसरी ओर कारोबारी खाद्यान्न की जमाखोरी में लगे हुए हैं. उनका कहना है कि इसी कारण जो समय बाजार में भाव घटने का होता है, ऐसे समय में खाद्यान्न के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. किराना के थोक कारोबारी विनोद जैन ने बताया कि इस बार उत्पादक क्षेत्रों में असमय से खाद्यान्न को काफी क्षति पहुंची है. यहां से आते हैं मसाला व दाल उन्होंने बताया धनिया राजस्थान व लोकल स्तर पर आता है. चना सतना व मध्यप्रदेश के अन्य स्थानों से, अरहर दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों से, मसूर बिहार के विभिन्न हिस्सों से आते हैं. इन स्थानों पर बेमौसम बारिश से रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है. लगातार भाव बढ़ने के कारण-बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि व तूफान-जमाखोरी-किसानों द्वारा अच्छे माल की डंपिंग करना———-खाद्यान्न मार्च के भाव वर्तमान भावचना दाल 53 55 रुपये किलो धनिया 85 95 रुपये किलोहल्दी 113 118 रुपये किलोजीरा 170 185 रुपये किलो काली मिर्च 750 770 रुपये किलो नोट:-सभी भाव थोक में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें