भागलपुर: सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जानेवाली आपूर्ति लाइन को सोमवार अपराह्न् तीन बजे बिना किसी को सूचना दिये ट्रांसमिशन विभाग ने अचानक आपूर्ति बंद कर दी. इससे पूर्वोत्तर शहर की बिजली ठप हो गयी.
जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक तक हजारों उपभोक्ताओं के बीच त्रहिमाम मच गया. उपभोक्ताओं को तकरीबन साढ़े छह घंटे तक बिजली नहीं मिल सकी और अव्यवस्था का आलम रहा. बिना बिजली के लोग परेशान रहे. लोगों को पानी तक नहीं मिल सका. हर वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जानकारों की मानें, तो बिना सूचना बिजली आपूर्ति बाधित कर रखा जाना विद्युत एक्ट के विरुद्ध है. इधर, उपभोक्ताओं को देर शाम तक भी बिजली नहीं मिली, तो इंजीनियरों को फोन करना शुरू कर दिये. उन्हें फिर भी बिजली नहीं मिल सकी और उपभोक्ता आक्रोशित दिखे. किस कारण से आपूर्ति बाधित कर रखी गयी है, इसकी जानकारी से कनीय अभियंता और सहायक अभियंता को भी वंचित रखा गया था. इस कारण उपभोक्ताओं को संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि एसपीएमएल की ओर से इनपुट मीटर लगाने का काम किया जा रहा था. इसकारण आपूर्ति बाधित रखनी पड़ी. उन्होंने बताया कि इससे पहले सूचना दी जाती थी. सोमवार को अचानक निर्णय के बाद काम शुरू करने के कारण पूर्व में सूचना नहीं दिया जा सका.