भागलपुर: प्रेम-विवाह करने वाली एक युवती मायके वालों की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार को गंगा नदी में कूद गयी. बरारी सीढ़ी घाट पर नहा रहे लोगों ने युवती का जान बचायी.
युवतीसजौरकी रहने वाली है. उसका मायके नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी में है. युवती सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने घर छोड़ दिया है. एक माह से वह अपनी चाची के घर भागलपुर में रह रही है. लड़की ने बताया कि उसे अपने पति पर केस करने को कहा जा रहा है. लेकिन वह पति पर केस नहीं करना चाहती है.
इस कारण उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया.बरारी पुलिस ने युवती को गंगा नदी से उठा कर थाना लायी. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने युवती का सारी कहानी सुनी और उसके परिजनों को खबर किया. युवती के सारे कपड़े भींग गये थे. बरारी थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने युवती के लिए सूखे कपड़े का इंतजाम किया. तुरंत आग जला कर ठंड से ठिठुर रही युवती को राहत दिलायी. कुछ देर में युवती के परिजन भी पहुंच गये. पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया.