भागलपुर: कैंप जेल में 32 लाख की लागत से बन रहे मुलाकाती कक्ष में कैदी अपने परिजनों (मुलाकाती) का आवभगत भी कर सकेंगे. उन्हें चाय-नाश्ता तक करा सकेंगे. इसके लिए कैंप जेल में कैंटीन बन रहा है.
चाय-नाश्ते का भुगतान कैदियों के खाते (पीसी) से होगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मुलाकाती कक्ष के चालू होने के बाद कैंप जेल में यह सुविधा शुरू होगी. कैदियों से मिलने के लिए परिजनों को अब खुले आसमान धूप, ठंड और बारिश में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बल्कि वातानुकूलित मुलाकाती कक्ष में कुरसी पर बैठ कर परिजन जेल में बंद अपने सगे-संबंधियों से मिल सकेंगे. मुलाकात की दिन-तिथि पहले से ही परिजन विभागीय साइट के जरिये बुक करा सकते हैं.
वर्तमान में कैदियों से मिलने के लिए जेल गेट पर इंतजार करना पड़ता है. साथ ही निर्धारित प्रमाण-पत्र भी दिखाना पड़ता है. मुलाकाती का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है. ऐसे में सभी परिजन को अपने सगे-संबंधियों से मिल भी नहीं सकते हैं. नया वित्तीय वर्ष शुरू होने तक जेल में उक्त सुविधा चालू होने की संभावना है.