18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो नियोजित शक्षिकों के अंक पत्र फर्जी, प्राथमिकी दर्ज

दो नियोजित शिक्षकों के अंक पत्र फर्जी, प्राथमिकी दर्ज गोराडीह और बिहपुर के दो नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज निगरानी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सरोज ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ आदमपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी 2014 और 2015 में नियोजित दोनों शिक्षकों के अंक पत्र की जांच में फर्जी पाया गया वरीय संवाददाता, भागलपुर निगरानी […]

दो नियोजित शिक्षकों के अंक पत्र फर्जी, प्राथमिकी दर्ज गोराडीह और बिहपुर के दो नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज निगरानी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सरोज ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ आदमपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी 2014 और 2015 में नियोजित दोनों शिक्षकों के अंक पत्र की जांच में फर्जी पाया गया वरीय संवाददाता, भागलपुर निगरानी विभाग ने दो नियोजित शिक्षकों के खिलाफ आदमपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गोराडीह के घीया गांव के रहने वाले शिक्षक नरेंद्र कुमार और बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर के रहने वाले अजय कुमार पासवान के अंक पत्र को फर्जी पाने के बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नरेंद्र कुमार का 2014 में उत्क्रमित मावि कुरपट सबौर जबकि अजय कुमार पासवान का 2015 में मधुसूदन सर्वोदय उवि में नियोजन हुआ था. जांच में अंक पत्र फर्जी पाया गया इन दोनों ही शिक्षकों के बीएड के अंक पत्र की विभाग द्वारा जांच करायी गयी. नरेंद्र कुमार का जुलाई 1995 में अंक पत्र निर्गत किया गया है जिसका कुल प्राप्तांक 727 है. पटना विश्वविद्यालय को इस अंक पत्र की जांच के लिए लिखा गया. जांच में इस अंक पत्र को फर्जी पाया गया. अजय कुमार पासवान का बीएड का अंक पत्र 2012 में निर्गत है जिसमें कुल प्राप्तांक 746 है. जांच में इस अंक पत्र को भी गलत पाया गया. निगरानी विभाग द्वार यह भी कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा 24 जून 2015 से नौ जुलाई 2015 एवं 14 जुलाई 2015 से 29 जुलाई 2015 के बीच दिये गये आम क्षमादान के तहत भी इन दोनों शिक्षकों ने त्याग पत्र नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें