27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 10 फ्लाई ओवरब्रिज

फास्ट ट्रैक िसटी का डीपीआर मिश्र4भागलपुर : अप्रैल में ही देश के 23 शहर स्मार्ट सिटी की तरह ही फास्ट ट्रैक शहर के रूप में चुने लिये जायेंगे. 15 अप्रैल को 23 जिलों के डीपीआर संबंधित राज्यों के नगर विकास मंत्रालय द्वारा भेजे जायेंगे. इस फास्ट ट्रैक शहर में शामिल होने के लिए भागलपुर भी […]

फास्ट ट्रैक िसटी का डीपीआर

मिश्र4भागलपुर : अप्रैल में ही देश के 23 शहर स्मार्ट सिटी की तरह ही फास्ट ट्रैक शहर के रूप में चुने लिये जायेंगे. 15 अप्रैल को 23 जिलों के डीपीआर संबंधित राज्यों के नगर विकास मंत्रालय द्वारा भेजे जायेंगे. इस फास्ट ट्रैक शहर में शामिल होने के लिए भागलपुर भी अपनी पूरी तैयारी के साथ तैयार है. फास्ट ट्रैक शहर में जाम की समस्या पर विशेष रूप से फोकस किया गया है. इस शहर में जाम की समस्या से निबटारे के लिए 10 फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जायेगा.
यह ब्रिज शहर के उन स्थानों पर बनाया जायेगा जहां जाम की समस्या है. सूत्रों की माने तो फास्ट ट्रैक शहर में चुने जाने के बाद निगम सबसे पहले शहर में फ्लाई ओवर का ही निर्माण करायेगी. बने डीपीआर में नगर आयुक्त और डीपीआर बनाने वाली कंपनी एकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ नगर विकास विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक का भी दौर चला है.
इन स्थानों पर बनेगा फ्लाई ओवर ब्रिज : फास्ट ट्रैक शहर में चुने जानेे के बाद डीपीआर में दिये गये फ्लाई ओवर बनाने को लेकर दिये गये प्रस्ताव पर काम शुरू हो जायेगा. दिये डीपीआर में शहर के वैसे स्थानों पर यह ब्रिज का निर्माण होगा जहां जाम की समस्या अधिक रहती है. निगम सूत्रों की माने में डीपीआर में शहर के तिलकामांझी चौक, भीखनपुर चौक, डिक्सन मोड़, स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, नाथनगर चौक, गुरहट्टा चौक, तातारपुर चौक और जीरोमाइल चौक मुख्य रूप से शामिल हैं.
जाम से निबटने के लिए फ्लाई ओवर जरूरी : मेयर : मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि इस बार फास्ट ट्रैक शहर में अपना शहर का चयन होना निश्चित है. डीपीआर में जाम से निबटने के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज को मुख्य फोकस किया गया है.
15 अप्रैल को शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय में प्रस्तुत किया जायेगा डीपीआर: हरभजन डीपीआर तैयार करने वाली कंपनी एकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के टीम लीडर हरभजन ने बताया कि 15 अप्रैल को तैयार डीपीआर केंद्र के शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय में प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह के अंत तक 23 शहर को फास्ट ट्रैक शहर के रूप में घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें