उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बाइपास को लेकर बैठक
Advertisement
बाइपास : मिट्टी व अवैध कब्जे से परेशानी
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बाइपास को लेकर बैठक मिट्टी भरायी और बिजली के पोल शिफ्ट करने का दिया निर्देश भागलपुर : स्थायी बाइपास की निर्माण में मिट्टी की कमी और अधिग्रहीत जमीन पर बने अवैध कब्जे नहीं हट रहे हैं. यह स्थिति निर्माण की राह में रोड़ा है. यह बातें बुधवार को स्थायी […]
मिट्टी भरायी और बिजली के पोल शिफ्ट करने का दिया निर्देश
भागलपुर : स्थायी बाइपास की निर्माण में मिट्टी की कमी और अधिग्रहीत जमीन पर बने अवैध कब्जे नहीं हट रहे हैं. यह स्थिति निर्माण की राह में रोड़ा है. यह बातें बुधवार को स्थायी बाइपास निर्माण को लेकर हो रही बैठक में निजी एजेंसी ने कहा. उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारियों के सामने उन्होंने तमाम समस्याओं को रखा. उप विकास आयुक्त ने बारी-बारी से समस्याओं की समीक्षा के बाद मिट्टी भराई, बिजली के पोल शिफ्ट और अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये.
इन मुद्दों पर चर्चा
मिट्टी : जगदीशपुर के 52 बीघा पोखर से मिट्टी का उठाव स्थानीय समस्या के कारण नहीं हो सका है. शाहकुंड में 25 एकड़ वाले रौता पोखर, दुर्गा स्थान झील, शाहकुंड प्रखंड के पास से पहाड़ व जगरिया में पहाड़ के स्टोन डस्ट का प्रयोग हो सकता है. नाथनगर में निस्फ अब्बै पोखर, कजरैली पोखर, कंझिया में सरकारी नदी से मिट्टी उठाया जा सकता है. कंझिया नदी की खुदाई से आसपास सिंचाई शुरू हो जायेगी. नाथनगर के परियोजना प्रबंधक ने कहा कि वहां पर जमीन सीमांकन के विवाद के कारण मिट्टी उठाव में दिक्कत हो रही है. सिंचाई प्रमंडल ने अंध्री नदी के गहरे होने से वहां से मिट्टी उठाव नहीं हो सकता है. सबौर में फरका के बगल से एक नदी से मिट्टी मिल सकती है.
बिजली के पोल : स्थायी बाइपास में कई जगह बिजली के पोल व तार हैं. इसे शिफ्ट करने का प्राक्कलन बन गया है. बीइडीपीसीएल तत्काल पांच बिजली पोल को हटा दे, तो कार्रवाई तेज हो जायेगी.
अवैध कब्जे: गोपालपुर में कुछ स्थानों पर जमीन अधिग्रहण के बाद भी लोग कब्जा जमाये हैं. मूल रैयत की जमीन बेचने से वहां स्थिति गंभीर है. यही हाल सबौर के जिच्छो में भी है. इस बारे में बीडीओ ने लोगों की सुनवाई होने और कुछ विवाद भू अर्जन से संबंधित निबटारा होने की रिपोर्ट दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement