सुलतानगंज : प्रखंड की तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में बुधवार देर शाम तरबूज खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बेहोश हो गये. सभी को रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में भर्ती कराया. अस्पताल में ग्रामीणों ने बताया कि कोलगामा निवासी मुरारी तांती की वर्षीय पत्नी बिंदु देवी (40), उसकी 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी,
आठ वर्षीय भांजी राखी कुमारी, छह वर्षीय पुत्र परवेज कुमार, तीन वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार बीमार हैं. इन्होंने बाजार से लाया गया तरबूज शाम करीब 6:30 बजे खाया था. तरबूज खाने के आधा घंटा बाद सभी को उल्टी होने लगी और िफर बेहोश हो गये. काफी संख्या में लोग मुरारी तांती के घर पहुंच गये. ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. रात करीब दस बजे इलाज के बाद थोड़ा होश आया. डॉक्टर ने बताया कि इलाज अभी चल रहा है. कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.