भागलपुर : मंगलवार को सीएस की अध्यक्षता में पटना में आयोजित बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल प्रो (डॉ) अर्जुन कुमार सिंह को अतिरिक्त पावर मिला है. इस पावर के तहत अब वे मेडिकल काॅलेज में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकेंगे. सीएस श्री कुशवाहा की अध्यक्षता वाली इस बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज को एमबीबीएस की 100 सीट वाला काॅलेज बनाने के लिए विचार-मंथन किया गया.
बैठक में शामिल जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डाॅ आरसी मंडल व प्रिंसिपल डॉ अर्जुन कुमार सिंह भी शामिल थे. बैठक में पूछा गया कि एमबीबीएस को 100 सीट बनाने के लिए और क्या कुछ किये जाने की जरूरत है. अधीक्षक डॉ मंडल एवं प्रिसिंपल डॉ एके सिंह ने काॅलेज एवं हास्पिटल में मान्यता की राह में आनेवाली कमियों के प्रति सीएस का ध्यान आकृष्ट कराया.