भागलपुर : हिंदी नववर्ष को लेकर स्वामी आगमानंदजी महाराज के नेतृत्व में सात अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकलेगी. नवगछिया अनुमंडल के मदरौनी गांव से शुरू होनेवाली इस यात्रा में बिहार के साथ-साथ अन्य प्रांतों के लोग भी शामिल होंगे. मदरौनी गांव से यात्रा शुरू होकर तेतरी दुर्गा मंदिर में आधा घंटा का ठहराव होगा. यहां से यात्रा सैंडिस कंपाउंड पहुंचेगी. यहां एक घंटे का विराम होगा. यहां से घंटाघर, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक
नया बाजार, आदमपुर, तिलकामांझी होते हुए बरारी स्थित रूप विहार पहुंचेगी, जहां दो घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसके बाद यात्रा मदरौनी पहुंच कर समाप्त हो जायेगी और वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वामीजी का संबोधन होगा. स्वामीजी ने बताया कि हिंदी नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आठ अप्रैल को शुरू होगा. नववर्ष शुरू होने से एक दिन पहले निकलनेवाली यह यात्रा लगातार चौथे वर्ष आयोजित होगी. यह अभियान अंगरेजी नववर्ष मनाने की प्रथा के पीछे छिपी
अपसंस्कृति, द्वंद्व आदि मनोवृत्तियों को हटाकर सदाचार, सद्गुण, प्रेम व सद्भाव फैलाने के लिए है. इस चैत्र नवरात्र में राम, कृष्ण व शक्ति आदि देव-देवियों की विशेष उपासना की जाती है. बता दें कि स्वामीजी का रामनवमी का कार्यक्रम 15 अप्रैल को खगड़ा में आयोजित होगा.