सिलिंडर में लगी आग,दो झुलसे
Advertisement
हादसा. इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास गली में हुआ हादसा
सिलिंडर में लगी आग,दो झुलसे टैंकर में खलासी का काम करनेवाले बमबम चौधरी की पत्नी गंभीर बमबम भी झुलसा भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास एक गली में स्थित मकान में छोटे सिलिंडर में आग लगने की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ जिससे उस मकान में किराये पर रहे बमबम चौधरी […]
टैंकर में खलासी का काम करनेवाले बमबम चौधरी की पत्नी गंभीर बमबम भी झुलसा
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास एक गली में स्थित मकान में छोटे सिलिंडर में आग लगने की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ जिससे उस मकान में किराये पर रहे बमबम चौधरी की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी. पत्नी को अाग से बचाते हुए बमबम भी झुलस गया. तेज आवाज सुन कर आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गये और दोनों को ऑटो से मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए भेजा. बमबम बांका के किसी पेट्रोल टैंकर में खलासी का काम करता है. वह उस मकान में किराये पर रहता है.
कमरे का सारा सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे सिलिंडर पर बमबम की पत्नी खाना बना रही थी. चावल चढ़ा हुआ था. सिलिंडर में लगी पाइप में आग लग गयी. उसके बाद तेज विस्फोट हुआ और पूरे घर में आग लग गयी. लोगों का कहना है कि बमबम उस समय घर के बाहर था. वह आया और पत्नी को आग से बचाने की कोशिश करने लगा जिसमें वह भी झुलस गया. कमरे में रखा सारा सामान राख हो गया. दीवार काली हो गयी और छत तक भी आग पहुंच गयी. स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाद में वहां पहुंची.
तो क्या एक और सिलेंडर था ?. बमबम के जिस कमरे में आग लगी वहां एक छोटा सिलिंडर रखा हुआ था, जो आग लगने के बाद भी रखी दिख रही थी. उस सिलिंडर के वहां होने से एक सवाल है कि क्या उसके कमरे में एक सिलिंडर पहलेे से था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement