भागलपुर: आतंकी, नक्सली गतिविधि और देह व्यापार के संदेह पर कोतवाली पुलिस ने स्टेशन चौक के छह होटल, लॉज, गेस्ट हाउस में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटलों में ठहरे लोगों की जांच की. छापेमारी का नेतृत्व कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर ने किया. सारे होटल के रजिस्टर की पुलिस ने जांच की. इस दौरान पुलिस को 17 संदिग्ध लोग मिले, जिनके नाम व पता का सत्यापन किया जा रहा है.
लोकल ठहरें, तो कारण पूछे
छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर ने होटल संचालकों को सख्त निर्देश दिया है कि अगर कोई लोकल यात्री होटल में ठहरता है तो उससे कारण अवश्य पूछे. उन पर जरा भी संदेह होने पर पुलिस को सूचना दे. इसके अलावा ठहरने वाले हर यात्री से उचित आइडी प्रूफ अवश्य लें.
बिना आइडी प्रूफ के यात्रियों को ठहराने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस छापेमारी होटलों में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि ऐसी औचक छापेमारी समय-समय पर होती रहेगी.