थोड़ी बारिश में ही शहर बना नरक
Advertisement
परेशानी. वीआइपी इलाका आदमपुर, हृदयस्थली घंटाघर समेत अधिकांश स्थानों पर जमा कीचड़ व नाले का पानी
थोड़ी बारिश में ही शहर बना नरक ड्रेनेज सिस्टम में हो सुधार, तभी बनेगा स्मार्ट सिटी लोगों का कहना है कि भागलपुर स्मार्ट सिटी तभी बन सकता है, जब शहर का ड्रेनेज सिस्टम सुधरेगा. घंटाघर चौक के गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि घंटाघर चौक पर नाला निर्माण का काम बहुत धीमी गति से […]
ड्रेनेज सिस्टम में हो सुधार, तभी बनेगा स्मार्ट सिटी
लोगों का कहना है कि भागलपुर स्मार्ट सिटी तभी बन सकता है, जब शहर का ड्रेनेज सिस्टम सुधरेगा. घंटाघर चौक के गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि घंटाघर चौक पर नाला निर्माण का काम बहुत धीमी गति से हो रहा है. सड़क की क्राॅसिंग को दुरुस्त नहीं किया गया. इससे सड़क पर पानी जमना स्वाभाविक है. आदमपुर चौक के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मंडल ने कहा कि आदमपुर चौक पर वर्षों से नाला बहने की समस्या है.
दक्षिणी क्षेत्र के हुसैनाबाद, बाल्टी कारखाना चौक, अलीगंज आदि क्षेत्रों में भी सड़क पर कूड़ा-कचरा बिखरा रहा. सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रंजन केसरी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था बदतर हो गयी है. ड्रेनेज सिस्टम सुधारने की जरुरत है. परबत्ती क्षेत्र के लब्बू पासी लेन में आसपास गंदगी का अंबार है. लोगों का कहना था कि कूड़े-कचरे की सफाई नहीं होने पर बारिशके बाद सड़ांध बदबू चहुंओर फैलने लगी है.
थोड़ी सी बारिश ने शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. शनिवार को देर रात हुई बािरश के कारण मुख्य सड़क पर जलजमाव तो हुआ ही, अन्य सड़कों व गली-मोहल्लों में नाला का कचरा सड़क पर बहा. अन्य मोहल्लों की कौन कहे मेयर व डिप्टी मेयर के वार्ड में सड़क पर नाले की गंदगी बहती है
कोतवाली-मंदरोजा सड़क किनारे नाले का कचरे से बंद हो चुका है मुंह
भागलपुर : बारिश के बाद शहर में नारकीय स्थिति पैदा हो गयी. रविवार को चहुंओर सड़कों पर कूड़ा-कचरा पसरा रहा. शहर का वीआइपी इलाका माना जाने वाला आदमपुर चौक मुख्य सड़क पर लगातार नाले का पानी बह रहा है, तो समीप आकाशवाणी चौक पर कूड़ा-कचरा बिखरा रहा. शहर की हृदय स्थली घंटाघर में सड़क तालाब बन गयी है, तो बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप सड़क पर कीचड़ जम गया है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement