18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िडप्टी मेयर के वार्ड में सूखे में भी सड़क पर कीचड़

अंधेरे में फिसल कर गिरते हैं बाहर से आये लोग भागलपुर : वार्ड 16 अंतर्गत सराय मुख्य मार्ग से उर्दू बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित वाजिद अली लेन में महीनों से कीचड़ जमा हुआ है. इतना ही नहीं सूखे के दिनों में भी सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जमा रहता है. […]

अंधेरे में फिसल कर गिरते हैं बाहर से आये लोग

भागलपुर : वार्ड 16 अंतर्गत सराय मुख्य मार्ग से उर्दू बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित वाजिद अली लेन में महीनों से कीचड़ जमा हुआ है. इतना ही नहीं सूखे के दिनों में भी सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जमा रहता है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश होने पर सड़क पर नाले का पानी बहने लगता है, कीचड़ की जगह सड़क पर तालाब बन गया. मालूम हो इसी वार्ड से डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर इसी वार्ड से पार्षद चुनी गयी हैं. लोगों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण मुहल्ले की नालियां अवरुद्ध हो गयी और धीरे-धीरे लोगों के घर का पानी इसी सड़क पर जमने लगा. पहले तो बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या होती थी.
अब सूखे के दिनों में भी जल निकासी नहीं होने से जलजमाव की समस्या हो गयी है. वाजिद अली लेन एवं इससे जुड़े मुहल्ले की तीन हजार आबादी को इस जलजमाव व कीचड़ से रोजाना दो-चार होना पड़ता है. बारिश होने के बाद जो पगडंडीनुमा रास्ता था, वह भी अवरुद्ध हो गया. विवि, कॉलेज और शिक्षण संस्थान निकट होने के कारण इसी मुहल्ले में सैकड़ों छात्र लॉज में रहते हैं.स्थानीय प्रोफेसर फारुक अली ने बताया कि वाजिद अली लेन में तीन-चार वर्षों से लोग नये-नये घर बिना मापी के बना रहे हैं.
नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करता है. अब जब इस वार्ड की पार्षद डिप्टी मेयर बनी है, तो भी कोई कार्य नहीं करा रही है. 10 फीट के नाले को पांच फीट का बना दिया. पांच फीट अतिक्रमण के लिए छोड़ दिया गया. यहां पर कोतवाली, स्टेशन चौक, लहरी टोला, तातारपुर, जब्बारचक, रामसर, बरईचक के नाला का पानी इसी ओर होकर गंगा में जाता है. इसका पानी सड़क पर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें