भागलपुर : शराबबंदी को लेकर रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की. आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर झोपड़पट्टी में पुलिस ने बेबी देवी के घर से 19 बोतल विदेशी शराब बरामद की. बेबी देवी के बेटे दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो दिव्यांग है. बरामद शराब में आरएस, आइबी और मैकडोवेल नंबर वन के छोटे और आइबी का बड़ा बोतल शामिल है. दीपक के निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की बात आदमपुर पुलिस ने कही.
Advertisement
छापेमारी: शराब व कट्टा बरामद
भागलपुर : शराबबंदी को लेकर रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी की. आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर झोपड़पट्टी में पुलिस ने बेबी देवी के घर से 19 बोतल विदेशी शराब बरामद की. बेबी देवी के बेटे दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो दिव्यांग है. बरामद शराब में आरएस, आइबी और […]
पंचायत सचिव के घर के पीछे केला खेत से मिला कट्टा : भागलपुर. हथियार और अवैध शराब होने की गुप्त सूचना पर नाथनगर, ललमटिटया और विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने दिलदारपुर में छापेमारी की. छापेमारी में वहां की पंचायत सचिव निर्मला देवी के घर के पीछे उसी की जमीन पर लगे केला के खेत से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया. शराब की बरामदगी नहीं हुई. इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की सूचना है.
पंचायत सचिव का कहना है कि साजिश के तहत उसके घर के पास किसी ने कट्टा रख दिया, ताकि उसकी बदनामी हो जाये. ललमटिया थाना क्षेत्र के बिंद टोली में अवैध शराब के कारोबार होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब के खाली प्लास्टिक के डिब्बे मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement