नवगछिया : जल संसाधन विभाग ने लगातार तीसरी बार 20 करोड़ की निविदा जारी की गयी है. विक्रमशिला सेतु की डाउन स्ट्रीम में इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच एक नये स्पर का निर्माण 34 बेडवार व स्पर संख्या सात के पुनर्स्थापन का काम इस राशि से कराया जायेगा. कार्य समाप्ति की तिथि 31 मई पूर्व से ही निर्धारित है.
इससे पूर्व दो बार इस महत्वाकांक्षी योजना की निविदा रद हो चुकी है. गंगा के कटाव के कारण पूर्व में बनाये गये सभी स्पर ध्वस्त हो गये हैं. स्पर पांच से लेकर आठ तक गंगा बांध के करीब पहुंच गयी है. स्पर संख्या सात की डाउनस्ट्रीम में नदी बांध के निकट पहुंच गयी है. कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने कहा कि बाढ़ से पहले ही हर हालत में सभी कार्य पूरे करा लिये जायेंगे.