बिहपुर : नवगछिया बाॅल बैडमिंटन संघ के बैनर तले रविवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर सम्मान समारोह आयोजित कर देश व राज्य स्तर पर नवगछिया का मान बढ़ाने वाले अनुमंडल के बाॅल बैडमिंटन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ईसी रेलवे थाना बिहपुर के एइएन आरके राज ने पुरस्कार वितरण किये. हाजीपुर में स्टेट सीनियर, मसौढ़ी में स्टेट सबजूनियर, मोतिहारी में स्टेट जूनियर व मिक्स्ड डबल और रायपुर में एसोसिएशन कप में चैंपियन बनी राज्य टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले नवगछिया के 40 बालक व 20 बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इन्हें मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये. वहीं उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय इस्ट जोन बाॅल बैडमिंटन में बिहार को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले नवगछिया के राहुल, राकेश व शुभम को बिहपुर के ओमिनी कोचिंग सेंटर के निदेशक संजीव कुमार झा ने टी शार्ट देकर सम्मानित िकया. अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. सम्मानित होने वालों में नवगछिया, धरहरा,पचगछिया, नारायणपुर,
बिहपुर, झंडापुर व मिलकी आदि के बालक-बालिका खिलाड़ी हैं. सम्मान समारोह की अध्यक्षता नवगछिया बाॅल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व संचालन खेल शिक्षक गुलाम मो मुस्तफा ने किया. इस अवसर पर दिलीप कुमार मिश्रा, जीआरपी के एएसआइ सुदिन राम, स्काउट गाइड रोहित कुमार, आशीष झा के अलावा कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.