जगदीशपुर : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइएमए के स्वास्थ्य सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय अंगारी में ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. उद्घाटन आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ डीपी सिंह ने किया. शिविर में विभिन्न गांवों से आये 13 सौ से भी अधिक मरीजों की जांच की गयी. डायबिटीज से ग्रस्त मरीजों को उचित सलाह दी गयी. जिन लोगों में डायबिटीज के लक्षण पाये गये, उन्हें जांच कराने भागलपुर बुलाया गया.
शिविर में आये लोगों को एक परची दी गयी. बताया गया कि एक माह के अंदर परची लेकर किसी भी डॉक्टर के यहां पहुंचने पर मुफ्त इलाज होगा. शिविर मुख्य रूप से डायबिटीज की जांच व उपचार के लिए लोगों को जागरूक करने के लगाया गया था, लेकिन डायबिटीज के अलावा अन्य रोगों की भी जांच की गयी. अलग-अलग रोगों की जांच व इलाज के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे.