एनएच 80 पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक
Advertisement
सख्ती बेअसर. कहलगांव अनुमंडल प्रशासन ने ओवरलाड ट्रकों से 27 माह में वसूले 1.4 करोड़
एनएच 80 पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी एनएच 80 पर क्षमता से अधिक छर्री-गिट्टी लदे ट्रकों का परिचालन नहीं रुक रहा है. पिछले 27 माह में अनुमंडल कार्यालय में ओवरलोड ट्रकों से एक करोड़ चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी एक […]
प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी एनएच 80 पर क्षमता से अधिक छर्री-गिट्टी लदे ट्रकों का परिचालन नहीं रुक रहा है. पिछले 27 माह में अनुमंडल कार्यालय में ओवरलोड ट्रकों से एक करोड़ चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी एक दिन के लिए भी ओवरलोड ट्रक नहीं रुके. यानी ट्रक मालिक जुर्माना अदा कर भी ट्रक चलाने को घाटे का सौदा नहीं मान रहे.
कहलगांव : ओवरलोडेड ट्रकों से एनएच की हो रही दुर्गति पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने हाल ही में जर्जर एनएच 80 की मरम्मत में बरती जा रही उदासीनता पर एनएच के अधिकारियों को अनुमंडल कोर्ट में उपस्थित होकर जवाब देने को कहा था. एनएच के तीन अधिकारियों ने अपने लिखित जवाब में एनएच 80 की दुर्दशा के लिए विभिन्न कारणों में से एक ओवरलोड ट्रकों का परिचालन होना भी बताया है.
अनुमंडल प्रशासन ने एनएच की दुर्दशा के लिए मुख्य कारकों में से एक ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए ओवरलोड ट्रकों की जब्ती और उनसे जुर्माना वसूलने का काम शुरू किया गया. पिछले वर्ष शिवनारायणपुर में चेक पोस्ट स्थापित किया गया. हाल ही में प्राशासन ने 24 घंटे में 48 ओवरलोड ट्रक जब्त कर उनसे जुर्माना वसूलने का रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन, तमाम कवायद ओवरलोड ट्रकों के चक्के में ब्रेक नहीं लगा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement