28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ पार्षदों ने लाया निंदा प्रस्ताव

पैन इंडिया को 10 अप्रैल तक की मोहलत भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली के खिलाफ शनिवार को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर प्रबंधक की उपस्थिति में पार्षदों ने एजेंसी के खिलाफ एक स्वर से निंदा प्रस्ताव पारित किया. पार्षदों ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था एजेंसी से छीन […]

पैन इंडिया को 10 अप्रैल तक की मोहलत

भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था संभाल रही पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली के खिलाफ शनिवार को मेयर, डिप्टी मेयर और नगर प्रबंधक की उपस्थिति में पार्षदों ने एजेंसी के खिलाफ एक स्वर से निंदा प्रस्ताव पारित किया. पार्षदों ने शहर की जलापूर्ति व्यवस्था एजेंसी से छीन कर फिर से निगम को देने का भी प्रस्ताव पारित कर सरकार को पत्र भेजने का निर्णय लिया.
शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर शनिवार को नगर निगम में सामान्य बोर्ड की आपात बैठक बुलायी गयी. इसमें मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव और पार्षदों के अलावा पैन इंडिया एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा और पीआरआे रानी चौबे भी मौजूद थी. बैठक में पार्षदों ने पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. साथ ही बैठक में एजेंसी का आग्रह स्वीकार करते हुए 10 अप्रैल तक पाइप गिराने की मोहलत दी.
लेकिन यह चेतावनी भी दी कि अगर 10 अप्रैल तक पाइप नहीं गिराया गया, तो एजेंसी को निकालने की तैयारी की जायेगी. इस मामले में मेयर दीपक भुवानियां ने पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड की ओर इशारा करते हुए पार्षदों से कहा कि एजेंसी काम करने आयी है या राजनीति करने. एजेंसी अपना काम सही तरीके से करे.
डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि एजेंसी इकरारनामा के अनुसार काम नहीं कर रही है. उन्होंने पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोई इस गलतफहमी में ना रहे कि पार्षदों में एकता नहीं है. इस मुद्दे पर पार्षद एकजुट हैं और शहरवासी भी साथ हैं. अभी तक गोशाला और घंटाघर जलमीनार से जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार से निगम एजेंसी के मेंटेनेंस कार्य को निगम से देने के लिए पत्र लिखेगा.
बैठक खत्म होने के बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह पहुंचे.
31 बोरिंग जो लूट हुई, वो जलापूर्ति योजना में नहीं होने देंगे : बैठक में पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि जल पर्षद द्वारा 2007-08 में राज्य प्लान योजना के तहत 31 बोरिंग लगाया गया था. उस समय लगा था कि शहर में जल की किल्लत नहीं रहेगी, लेकिन इस 31 बोरिंग में से 28 बोरिंग से बालू और मिट्टी निकलने लगी है.
पार्षद ने कहा कि इस योजना में राशि की बंटरबांट हुई. इस योजना में वह नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पार्षदों और शहरवासियों की नजर एजेंसी के कार्यकलापों पर है. उन्होंने कहा कि इस योजना को लाने के लिए पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने भी प्रयास किया था. इस मौके पर पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि जिस तरह जलापूर्ति योजना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है उसी तरफ दोनों सफाई एजेंसी के खिलाफ भी प्रस्ताव लाना चाहिए. इस मौके पर पार्षद रश्मि रंजन, साइदा,संध्या गुप्ता, पार्षद रामाशीष मंडल, पंकज कुमार, मो नसीमउद्दीन, रंजन सिंह सहित कई पार्षदों ने अपने विचार रखे.
पार्षद चलायेंगे शराब मुक्ति अभियान : सरकार के शराब बंदी के अभियान में पार्षद भी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. पार्षद भी अपने-अपने वार्ड में यह अभियान चलायेंगे. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि जो सफाइकर्मी शराब पीते हैं, उन्हें भी शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें