13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसंत उत्सव. शहर में जगह-जगह स्वागत, नृत्य नाटिका, फूलों की होली भी हुई

राणी सती दादी की निकली भव्य शोभायात्रा श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर से शनिवार को प्रात: सैकड़ों दादी भक्त ने राणी सती दादी की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. इसके साथ राणी सती दादी जी का वसंत उत्सव शुरू हो गया. जय दादी जी की, राणी […]

राणी सती दादी की निकली भव्य शोभायात्रा

श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर से शनिवार को प्रात: सैकड़ों दादी भक्त ने राणी सती दादी की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. इसके साथ राणी सती दादी जी का वसंत उत्सव शुरू हो गया. जय दादी जी की, राणी सत्यै नम: आदि दादी जी की जयकारा से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा.
भागलपुर : राणी सती दादी शोभायात्रा में शनिवार को सैकड़ों दादी भक्त महिलाएं केसरिया परिधान में सिर पर कलश लेकर चल रही थी. दादी भक्त भजन व भक्ति धुन पर थिरक रहे थे. युवक -युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं सभी दादी जी की भक्ति को लेकर उत्साहित थे. दिन के साढ़े बारह बजे सभा स्थल पर कोलकाता की गायक मंडली सौरभ-मधुकर द्वारा श्री दादी जी के जीवन दर्शन को भव्य स्वरूप में मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिये प्रस्तुत किया गया.
महिलाओं द्वारा श्री दादी जी को 56 भोग लगाया गया. साथ ही चुनरी उत्सव, मेंहदी उत्सव, गजरा उत्सव के साथ फूलों की होली और डांडिया और गरबा महिलाओं द्वारा किया गया.
घुड़सवार व बैंड बाजा शामिल
घोड़ा, बैंड बाजा, भांगड़ा बाजा व राणी सती दादी जी की शोभायात्रा के साथ थी. आगे-आगे घुड़सवार, तरह-तरह के बैंड बाजे शामिल हुए. जयपुर से आयी नृत्य मंडली द्वारा विभिन्न राजस्थानी नृत्य किया गया. दादी जी की शोभायात्रा ध्वजा निशान के साथ स्टेशन चौक, वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक होते हुए खरमनचक, आस्था कार्यक्रम स्थल पहुंची. शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह दादी भक्तों का स्वागत हुआ. कहीं फूलों की वर्षा कर तो कहीं अबीर-गुलाल उड़ा कर तो कहीं शरबत, नींबू-पानी बांटी गयी.
शिविर में फल, चॉकलेट, पेयजल, शरबत, मेवा आदि की व्यवस्था की गयी थी. इस पूरे आयोजन में श्री दादी जी सेवा समिति के संयोजक शिव कुमार अग्रवाल, सह संयोजक विमल अग्रवाल, डाॅ मनीष जालान, रवि खेतान, चंदू तुलिस्यान, अंकित जालान का सक्रिय योगदान रहा. सह संयोजक ओम प्रकाश कानोडिया और चांद झुनझुनवाला ने पूरे आयोजन में सहयोग किया.
शरबत-जल का वितरण : मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा की ओर से शनिवार को श्री राणी सती दादी जी के नौवें वसंत उत्सव के कलश शोभायात्रा के मौके पर डीएन सिंह रोड पेपर हाउस के निकट मंच सदस्यों ने दादी भक्तों को शरबत, जल, टॉफी आदि का वितरण किया. मौके पर ब्रजेश अग्रवाल, दकनेश महेशका, राजेश टिबड़ेवाल, शंभु रामूका, मोंटी जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें