भागलपुर : ममलखा में सबौर पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वकील मंडल के घर से तीन लीटर महुआ और 12 लीटर मशालेदार देशी शराब है. वहां शराब पीते रामनगर के विक्की कुमार व बाराहाट […]
भागलपुर : ममलखा में सबौर पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब को लेकर छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि वकील मंडल के घर से तीन लीटर महुआ और 12 लीटर मशालेदार देशी शराब है. वहां शराब पीते रामनगर के विक्की कुमार व बाराहाट के नीरज कुमार मंडल काे पकड़ा गया है.
सबौर के अलावा उत्पाद विभाग द्वारा हबीबपुर के करोड़ी बाजार और अन्य इलाकों में छापेमारी की गयी. इसके अलावा इशाकचक के गुमटी नंबर दो और आदमपुर के काली ठाकुर लेन स्थित पुराना तारीखाना और दीपनगर चौक के पास पुलिस ने छापेमारी की.
चंपानगर से बच्चा लापता
नाथनगर. चंपानगर के वार्ड नंबर एक के मसकन बरारी से 13 वर्ष का बच्चा लापता है. उसके पिता अनंत दास ने थाना में लापता होने का आवेदन दिया है.
स्कूल से सामान चोरी
नाथनगर. नरगा चौक के पास चोरों ने सीएमएस स्कूल में घुसकर चोरी कर ली. स्कूल प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि स्कूल का ताला तोड़ कर वहां रखा खाना बनानेवाला बरतन की चोरी की गयी.