27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर में प्रेमिका के घर मिला युवक का शव

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव में रहनेवाली अपनी प्रेमिका के घर समस्तीपुर के रहने वाले साेनू कुमार सिंह का शव बरामद हुआ है. उसकी मौत गोली लगने से हुई है. सोनू के शव के पास एक देसी पिस्तौल और गोली का खोखा पुलिस ने बरामद किया है. एक तरफ जहां सोनू की प्रेमिका […]

भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव में रहनेवाली अपनी प्रेमिका के घर समस्तीपुर के रहने वाले साेनू कुमार सिंह का शव बरामद हुआ है. उसकी मौत गोली लगने से हुई है. सोनू के शव के पास एक देसी पिस्तौल और गोली का खोखा पुलिस ने बरामद किया है. एक तरफ जहां सोनू की प्रेमिका ने सोनू के आत्महत्या करने की बात कही वहीं पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मानते हुए हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
एफएसल की टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया : सोनू की मौत की खबर मिलने के बाद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम भी वहां पहुंची. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किये. वैसे तो साेनू की मौत को आत्महत्या कहा जा रहा है पर पुलिस पहली नजर में उसकी मौत को आत्महत्या ही मान लेने के लिए तैयार नहीं है.
प्रेमिका से मिलने आया था : सूत्रों की मानें तो सोनू और उसकी प्रेमिका एक ही साथ सबौर काॅलेज में इंटर की पढ़ाई की. दोनाें ने 2012 में कॉलेज में दाखिला लिया था. उसी समय से दोनों की जान-पहचान हुई और दोनों के बीच कुछ समय बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. इंटर की पढ़ाई करने के बाद साेनू दिल्ली चला गया. यह भी बताया गया कि दोनों के बीच संपर्क बना रहा. सोनू उस लड़की से शादी करना चाहता था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था.
लड़की के पिता साेनू को पसंद नहीं करते थे
सूत्रों की मानें तो साेनू किसी भी हाल में अपनी प्रेमिका से ही शादी करना : चाहता था. इस बात की खबर लड़की के घरवालों को लगी तो लड़की के पिता सोनू को देखने उसके घर भी गये थे. बताया गया कि वहां से वापस आने पर लड़की के पिता ने साेनू से अपनी बेटी की शादी से इनकार कर दिया. उसके बाद से ही सोनू तनाव में रहने लगा था. सोनू शुक्रवार को अपनी प्रेमिका के घर आया और उससे शादी की बात कर रहा था. लोगों का कहना है कि वह शादी के लिए लड़की पर दबाव डाल रहा था.
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी : सोनू की मौत की सूचना उसकी प्रेमिका के घर से किसी ने भी पुलिस को नहीं दी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उस घर में तेज आवाज हुई है जिसके बाद लड़की चिल्ला रही थी. पुलिस का कहना है कि जब वह वहां पहुंची तो घर में लड़की के अलावा उसकी दो अन्य बहनें थीं. बाद में उसके पिता भी घर पहुंचे. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी की शादी सोनू से नहीं करना चाहते थे लेकिन साेनू जिद पर अड़ा था, उसकी बेटी ने शादी से मना किया तो लड़के ने खुद को गोली मार ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें