इसमें सभी पार्षद हिस्सा लेते हैं. साथ ही मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सचिव, नगर प्रबंधक और जिस विभाग से संबंधित प्रस्ताव हैं, उस विभाग के प्रभारी संचिका के साथ उपस्थित रहते हैं. पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि इस सामान्य बोर्ड की बैठक में पैन इंडिया की कार्य शैली पर ठोस निर्णय लिया जायेगा, यही बैठक का मूल एजेंडा है. चर्चा है कि पैन इंडिया को जलापूर्ति व्यवस्था व अन्य जिम्मेवारी से मुक्त करने का भी निर्णय लिया जा सकता है. शुक्रवार को बैठक के एजेंडा को तैयार किया गया. एजेंडा में मूल रूप से शहर की जलापूर्ति व्यवस्था का सुधारने पर चर्चा की गयी है.
Advertisement
पैन इंडिया पर सामान्य बोर्ड की बैठक आज
भागलपुर: पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ शनिवार को 11 बजे सामान्य बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. इसमें पैन इंडिया को कार्यमुक्त करने के लिए चाहे वह मेंटनेंस कार्य हो या जलापूर्ति व्यवस्था की, इसे लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसी प्रस्ताव को सरकार को भेज दिया जायेगा. क्या है सामान्य […]
भागलपुर: पैन इंडिया की कार्यशैली के खिलाफ शनिवार को 11 बजे सामान्य बोर्ड की आपातकालीन बैठक बुलायी गयी है. इसमें पैन इंडिया को कार्यमुक्त करने के लिए चाहे वह मेंटनेंस कार्य हो या जलापूर्ति व्यवस्था की, इसे लेकर बैठक में प्रस्ताव पारित किया जायेगा. इसी प्रस्ताव को सरकार को भेज दिया जायेगा.
क्या है सामान्य बोर्ड की बैठक : नगर निगम का सबसे सक्षम सदन सामान्य बोर्ड की बैठक है. सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने का अधिकार महापौर को है. बैठक में लिये गये निर्णयों की कॉपी सरकार को जाती है. इसमें नगर निगम ऐसा भी निर्णय लेता है, जो नियमानुकूल नहीं हो सकता है. ऐसे निर्णय को कैबिनेट स्तर से ही खारिज किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement