भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित निरंजनी ढाबा के पास बुधवार की रात करीब 10.15 बजे ट्रक को आेवरटेक कर बाइक सवार दो लुटेरों ने कट्टे का भय दिखा ट्रक ड्राइवर से ढाई हजार रुपये लूट लिये. लुटेरों ने ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट भी की. इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने ट्रक ड्राइवर की पेट में गोली मार दी. गोली मार कर भाग रहे एक लुटेरे को बरारी पुलिस ने घटनास्थल के पास ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार लुटेरे से बरारी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
Advertisement
ट्रक ड्राइवर से लूटपाट, मारी गोली
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित निरंजनी ढाबा के पास बुधवार की रात करीब 10.15 बजे ट्रक को आेवरटेक कर बाइक सवार दो लुटेरों ने कट्टे का भय दिखा ट्रक ड्राइवर से ढाई हजार रुपये लूट लिये. लुटेरों ने ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट भी की. इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों […]
असम निवासी हैं ट्रक ड्राइवर व खलासी : असम के बाेगाइदाछ जिले के बालापारा गांव के अजीबुल (40) पुत्र अब्दुल कुद्दुस ट्रक पर मुरगी दाना लाद कर
ट्रक ड्राइवर से…
आंध्र प्रदेश के बीमापुरम जा रहा था. उसके साथ ट्रक का खलासी असम के सिरंग जिले के नागटुगासियापारा निवासी सिद्दीक अली पुत्र शहरयार अली भी था. अजीबुल के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 10.15 बजे वह जीरोमाइल के पास निरंकारी ढाबे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो बाइक सवार युवक आये और ओवरटेक कर ट्रक को रोक दिया. दोनों युवक ट्रक पर चढ़े और कट्टे का भय दिखा अजीबुल के पास रखे करीब ढाई हजार रुपये लूट लिये.
दोनों अजीबुल से और रुपये मांगने लगे. न कहने पर अजीबुल को मारने-पीटने लगे. खलासी ने अजीबुल को बचाने का प्रयास किया, तो उसे भी कट्टे के बट से बाएं हाथ पर मारा. इस दौरान लुटेरे ने ट्रक ड्राइवर अजीबुल की पेट में गोली मार दी.
टाइगर मोबाइल के जवान पहुंचे : गोली मारने के बाद लुटेरे भागने लगे. गोली चलने की आवाज सुन गश्ती कर रहे टाइगर मोबाइल के सिपाही राजेश कुमार व मेहंदी हसन मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही एक लुटेरा मौके से फरार हो गया, जबकि पैदल भाग रहे दूसरे लुटेरों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तब तक बरारी थाने के कामेश्वर सिंह भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच चुके थे. पुलिस पकड़े गये लुटेरे को गिरफ्तार कर बरारी थाने ले आयी,
जबकि घायल अजीबुल व आंशिक रूप से चाेटिल खलासी को मायागंज अस्पताल लेकर गयी. मायागंज अस्पताल में अजीबुल की पेट में लगी गोली को निकाला गया. पकड़े गये लुटेरे ने बरारी थाना पहुंचे सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को अपना नाम-पता क्रमश: शेखर सिंह पुत्र श्यामदेव सिंह निवासी दोगच्छी बताया. पुलिस ने लुटेरे शेखर के पास से लूट में प्रयुक्त कट्टा व एक चाकू बरामद किया. सिटी डिप्टी एसपी श्री अख्तर व बरारी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का मुआयना भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement