29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रैंकलीन मशीन बंद. एक घंटे तक होता रहा हंगामा

अधिवक्ता के साथ की धक्का-मुक्की फ्रैंकलीन मशीन चलाने वाले कर्मी ने लगाये सुरक्षा की गुहार आक्रोशित काउंटर कर्मी ने बंद कर दिया काउंटर वैद्यनाथपुर के अधिवक्ता मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि बगैर किसी बात के काउंटर पर तैनात कर्मी ने बदसलूकी व मारपीट की. वहीं कर्मी ने भी काउंटर पर लगे लोगों द्वारा अभद्र […]

अधिवक्ता के साथ की धक्का-मुक्की

फ्रैंकलीन मशीन चलाने वाले कर्मी ने लगाये सुरक्षा की गुहार
आक्रोशित काउंटर कर्मी ने बंद कर दिया काउंटर
वैद्यनाथपुर के अधिवक्ता मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि बगैर किसी बात के काउंटर पर तैनात कर्मी ने बदसलूकी व मारपीट की. वहीं कर्मी ने भी काउंटर पर लगे लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की बात कही. इस कारण करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा.
भागलपुर : घुरनपीर बाबा चौक के पास फ्रैंकलीन मशीन काउंटर पर बुधवार को अधिवक्ता व कर्मी के बीच कहासुनी हो गयी. वैद्यनाथपुर के अधिवक्ता मुकेश यादव ने बगैर किसी बात के काउंटर पर तैनात कर्मी पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया. वहीं कर्मी ने भी काउंटर पर लगे लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने की बात कही. इस हंगामे के कारण करीब 11 बजे घंटे भर के लिए फ्रैंकलीन मशीन पर कामकाज ठप हो गया. बाद में जिला निबंधन विभाग के कर्मी के आने के बाद काम काज सुचारु हो पाया.
कांउटर कर्मी ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की. अधिवक्ता मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि वे एसडीओ कोर्ट में हाजिरी को लेकर स्टांप लगाने आया था. इसके लिए वह फ्रैंकलीन काउंटर में लगा था. जब उसने कर्मी को स्टांप जल्दी लगाने के लिए कहा तो वह अचानक बाहर आकर उससे धक्का मुक्की करने लगा. इसके बाद वहां पर भीड़ एकत्र हो गयी. आक्रोशित काउंटर कर्मी ने काउंटर को बंद कर दिया. काउंटर बंद हाेने के बाद बाहर लोगों की भीड़ लग गयी. बाद में जिला निबंधन विभाग के कर्मी और कुछ अधिवक्ता ने बीच-बचाव किया और मामला शांत कराया. इसके बाद काउंटर पर काम शुरू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें