भागलपुर : विधिज्ञ संघ चुनाव को लेकर बुधवार को पहले दिन विभिन्न पदों पर कुल 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें अहम पदों में अध्यक्ष पद पर चार और उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी आये. पहले दिन पुस्तकालय समिति के लिए एक भी उम्मीदवार का पर्चा दाखिल नहीं हुआ. नामांकन दाखिल करने के दौरान चुनाव कार्यालय में अधिवक्ताओं की गहमा-गहमी रही.
कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अधिवक्ताओं के पास जाकर वोट की अपील भी की. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, चुनाव समिति के मीडिया प्रभारी राजीव शंकर प्रसाद के अलावा समिति सदस्य ओषित कुमार, संजय कुमार सिंह, कौशल किशोर राजहंस, मो अली अजीज उर्फ हीरु बाबू, संजीव कुमार, बृज बिहारी झा, राजकरानंद झा, विनीत कुमार पांडेय और कार्यालय सहायक प्रणव कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.
पद वाइज नामांकन
अध्यक्ष पद : राजेंद्र मंडल, मदन मोहन मिश्र, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता और कौशल किशोर पांडेय.
उपाध्यक्ष पद : जयकरण गुप्ता, मो अब्दुल वली और रतन कुमार मिश्रा(पंकज).
महासचिव पद : संजय कुमार मोदी और देवेंद्र कुमार वर्मा.
संयुक्त सचिव पद : अनिल प्रसाद, कमला काेमल, अंजनी कुमार सुमन, संजीव कुमार झा, बिन्ध्यवासिनी कुमारी और भोला कुमार मंडल.
सहायक सचिव पद : निशित कुमार मिश्रा, उमेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार शांडिल्य, प्रभात कुमार और सैय्यद मोतहर अली. कोषाध्यक्ष पद : अजय कुमार गोस्वामी और कृष्ण देवनाथ खड़गाहा. अंकेक्षक पद : अशोक कुमार बनर्जी, अशोक पंडित, अशोक कुमार चौधरी और विलास कुमार. वरीय कार्यकारिणी सदस्य पद (पांच सदस्यीय) : कौशलेंद्र कार्तिक कौशल.
कार्यकारिणी सदस्य (सात सदस्यीय) : अविनाश पांडे, पवन कुमार साह, नरेंद्र कुमार, वरुण कुमार गोस्वामी, प्रवीण कुमार, अजय कुमार सिन्हा, नरेश वर्मा, अरुणाभ शेखर और संजय कुमार चौधरी.
निगरानी समिति : मो तसनीम खान.