बनायेंगे नशामुक्त बिहार
Advertisement
जदयू कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
बनायेंगे नशामुक्त बिहार शराबबंदी को लेकर एमएलसी ललन सर्राफ ने की जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भागलपुर : विधान पार्षद सदस्य ललन सर्राफ ने जनता दल यू के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी के सिकंदरपुर स्थित महानगर कार्यालय पर बैठक की. बैठक के जरिये जदयू कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया कि पार्टी का […]
शराबबंदी को लेकर एमएलसी ललन सर्राफ ने की जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
भागलपुर : विधान पार्षद सदस्य ललन सर्राफ ने जनता दल यू के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी के सिकंदरपुर स्थित महानगर कार्यालय पर बैठक की. बैठक के जरिये जदयू कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संकल्प दिलाया कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों को शराब से दूर रहने के लिए जागरूक करेगा. बैठक में ललन सर्राफ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात संकल्पों पर प्रकाश डाला. शराब बंदी को लेकर आगामी एक अप्रैल से शुरू हो रहे पार्टी की जागरूकता रैली के बाबत श्री सर्राफ ने कहा कि जब तक संपूर्ण बिहार शराब से मुक्त नहीं हो जाता है,
यह रैली की जाती रहेगी. बैठक की अध्यक्षता जदयू के महानगर अध्यक्ष सुड्डू सांई ने की. बैठक में जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ विभूति गोस्वामी, लक्ष्मीकांत मंडल, महापौर नगर निगम दीपक भुवानिया, हरपाल कौर, अर्जुन साह, राकेश कुमार ओझा, रणजीत मंडल, सूर्य प्रकाश साह, मुमताज अली, रेखा डिडवानिया, रेनू सिंह, रवि गौड़, अभिजीत गुप्ता, चिक्कू पासवान, हसनैन अंसारी, परवेज आलम, गुरूचरण गुप्ता, उत्तम सिंह, मनीष सिंह, मनोज राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement