भागलपुर : सबौर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन भी महिला मुखिया प्रत्याशियों का दबदबा रहा. पंचायत में मुखिया, पंसस, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य के लिए कुल 110 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. मुखिया पद के लिए कुल 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, इनमें 13 महिला और सात पुरुष प्रत्याशियों ने परचा भरा. पंसस के लिए 12, सरपंच के लिए पांच, वार्ड सदस्य के लिए 53 और पंच पद के लिए 20 प्रत्याशियों ने परचा भरा
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सबौर श्याम बिहारी मीणा और सह बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि चार अप्रैल तक नामांकन होगा. नौ अप्रैल को प्रतीक चिन्ह मिलेगा और 18 मई को मतदान होगा. मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव आचार संहिता का कोई प्रत्याशी उल्लंघन न करे, इसके लिए प्रत्याशियों को पहले से ही हिदायत दी जा रही है. महिला प्रत्याशियों में चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साह है.