11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन कर टिकट करा सकेंगे रद्द बच्चों का किराया बड़ों के बराबर

भागलपुर : रेलवे में पहली अप्रैल से कई बदलाव प्रभावी होंगे जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा. अब यात्री मोबाइल से 139 नंबर पर फोन कर अपना आरक्षित टिकट रद्द करा सकेंगे. दिव्यांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्लीपर और एसी में दो-दो सीटें बढ़ जायेगी. टिकट बुकिंग के समय बच्चों के लिए अतिरक्ति […]

भागलपुर : रेलवे में पहली अप्रैल से कई बदलाव प्रभावी होंगे जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिलेगा. अब यात्री मोबाइल से 139 नंबर पर फोन कर अपना आरक्षित टिकट रद्द करा सकेंगे. दिव्यांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्लीपर और एसी में दो-दो सीटें बढ़ जायेगी. टिकट बुकिंग के समय बच्चों के लिए अतिरक्ति बर्थ लेने पर बड़ों के बराबर किराये का भुगतान करना होगा.
केवल एक कॉल पर रद्द होगा टिकट : ट्रेन का टिकट रद्द कराना अब और भी आसान होगा. पहली अप्रैल से केवल एक फोन पर कंफर्म ट्रेन टिकट रद्द कराया जा सकेगा. टिकट रद्द कराने के लिए किसी भी यात्री को 139 डायल कर कंफर्म टिकट की जानकारी देनी होगी. इसके बाद यात्री को एक पासवर्ड मिलेगा. यात्री को उसी दिन काउंटर पर जाना पड़ेगा और अपना पासवर्ड बताना होगा. इसके बाद उन्हें टिकट का किराया वापस मिलेगा. दरअसल, किराया वापसी के नियमों में बदलाव के बाद से यात्रियों को बुकिंग टिकट को निर्धारित समय में रद्द कराने में दिक्कतें हो रही थी, जिस वजह से उन्हें किराया वापस नही मिल रहा था. अब ट्रेन टिकट रद्द कराने के लिए 139 की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
गर्भवती महिलाओं को भी अब ट्रेन के सीटों में कोटा मिलेगा : गर्भवती महिलाओं को भी अब ट्रेन की सीटों में कोटा मिलेगा. रेलवे ने इसे प्रावधान में लाया है. यह नयी सुविधा एक अप्रैल से लागू होगी. वैसी महिला यात्री जिसकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है, उन्हें सीटों के कोटा 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन भी बढ़ोत्तरी होने वाली सीटों के कोटों का लाभ उठा सकेंगे. नयी सुविधा के तहत अब ट्रेन में यात्रा के दौरान सीनियर सिटीजन को लगभग 90 सीटें आरक्षित मिलेगी.
गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को भी ध्यान में रखकर हरेक ट्रेन के स्लीपर में कोटा बढ़ाकर नीचे की छह, वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर में इसे बढ़ाकर तीन बर्थ कर दिया गया है. सीनियर सिटीजन के साथ-साथ 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं और गर्भवती महिलाएं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी.
बच्चों को लगेगा अब फुल किराया, तो मिलेगी सीट
बच्चों को आधे किराया में मिलने वाली सीट के लिए अब फुल किराया देना होगा. इसके बाद ही रिजर्व सीट मिलेगी. यह नयी व्यवस्था 21 अप्रैल से लागू होगी. वर्तमान में जो भी एडवांस टिकट 21 अप्रैल या इसके बाद का करा रहे हैं उसे फुल किराया देने पर ही बच्चों के लिए सीट मिल रही है. हालांकि बच्चों के लिए सीट नहीं चाहिए, तो फिर पहले जैसा ही आधा किराया देना होगा. यानी, 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए सीट आरक्षित कराने पर पूरा किराया चुकाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें