भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने धान खरीद मामले में सन्हौला के दो पैक्स तावड़ मकनपुर और कहलगांव के घोघा पैक्स की कमेटी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इन तीनों पैक्सों ने धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ली है. डीएम ने सहकारिता विभाग और राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया है. वे सोमवार को अपने वेश्म में धान खरीद की समीक्षा कर रहे थे.
Advertisement
सन्हौला व कहलगांव की तीन पैक्स कमेटी होगी सस्पेंड
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने धान खरीद मामले में सन्हौला के दो पैक्स तावड़ मकनपुर और कहलगांव के घोघा पैक्स की कमेटी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है. इन तीनों पैक्सों ने धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ली है. डीएम ने सहकारिता विभाग और राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारियों को खरीद में तेजी […]
डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक भुवेनश्वर प्रसाद को धान के बदले चावल देने के बाद किसान का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा है. समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में धान खरीद लक्ष्य का 40 फीसद ही हो पाया है. इस समय बागबाड़ी, नया गांव, सादी सीमानपुर पैक्स गोदाम पीरपैंती और प्रखंड गोदाम सन्हौला में चावल का क्रय केंद्र चल रहा है.
धान खरीद को लेकर खुले प्रखंड गोदाम सन्हौला में धान खरीद सुचारू रूप से नहीं चल रही है. वहां पर पैक्स सदस्य और किसानों के बीच विवाद के कारण खरीद की फीसद नहीं बढ़ सकी है. याद रहे कि विभाग ने 31 मार्च तक धान खरीद को पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद एक भी क्रय केंद्र पर धान नहीं लिया जायेगा.
डीएम ने धान खरीद में दिलचस्पी नहीं लेने पर की कार्रवाई
31 मार्च तक खरीद की कार्रवाई में तेजी करने का दिया निर्देश
यह है धान खरीद का लक्ष्य
जिला में 96 पैक्स, तीन व्यापार मंडल में से धान खरीद में 81 पैक्स भाग ले रहे हैं. इस तरह 3115 किसान खरीद की कार्रवाई कर रहे हैं. धान खरीद का जिला का लक्ष्य 40500 मीट्रिक टन है. इस तरह राइस मिलर के माध्यम से 27135 मैट्रिक टन चावल मिलने का निर्धारण हुआ है.
प्रखंड वाइज धान खरीद की स्थिति
प्रखंड धान खरीद
(मैट्रिक टन)
कहलगांव 598.48
गोराडीह 1977.89
जगदीशपुर 1581.04
नाथनगर 387.38
पीरपैंती 3062.49
सबौर 585.02
शाहकुंड 5816.65
सन्हौला 765.04
सुलतानगंज 2449.82
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement