शाहकुंड : प्रखंड क्षेत्र में मार्च में ही पानी का संकट उत्पन्न हो गया है. जलस्तर नीचे चले जाने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. शाहकुंड, हरपुर, सजौर, डरहा, नियामतपुर, फुलवड़िया, इब्राहिमपुर व अन्य गांवों में हजारों की आबादी पेयजल की किल्लत का सामना कर रही है. हरपुर व डरहा गांव में मिनी जलापूर्ति का काम धीमी गति से चल रहा है.
डरहा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दस दिन पानी की सप्लाई शुरू कर बंद कर दिया गया. वहीं हरपुर गांव में आपूर्ति शुरू नहीं हो पायी है. सजौर पंचायत के लोगों ने पानी की किल्लत दूर करने के लिए अविलंब पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग पीएचइडी के कनीय अभियंता से की है. पीएचइडी के एसडीओ पीके मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.