भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के तहत शनिवार को भी सर्राफा कारोबारियों ने सोनापट्टी में धरना-प्रदर्शन किया. इसी दौरान फोन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा ने कहा कि 72 घंटे के अंदर यदि केंद्र सरकार मांग पूरी नहीं करती है, तो पूरे देश के सर्राफा कारोबारी भारतीय जनता पार्टी को छोड़ देंगे. श्री वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष उत्पाद शुल्क को वापस लेने की मांग की. श्री केजरीवाल ने पूरा सहयोग करने का वादा किया. जिला
स्वर्णकार संघ के कार्यवाहक सचिव विजय साह ने कहा कि 27 तक मांग पूरी नहीं हुई, तो 28 मार्च को रेल चक्का जाम किया जायेगा. धरना कार्यक्रम में गोपाल वर्मा, मुरारी लाल वर्मा, संजय साह, रामगोपाल पोद्दार, सज्जन वर्मा, मनोज सोनी, मनोज साह, मनीष वर्मा, दीपक, दिलीप सोनी, अमित कड़ेल, पंकज पोद्दार, पारसनाथ सोनी आदि शामिल थे.