Advertisement
मेटल डिटेक्टर से गुजरेंगे जेइइ के परीक्षार्थी
भागलपुर. कदाचारमुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अभी से सीबीएसइ ने शुरू कर दी है. कोई भी अभ्यर्थी नकल न करे, इसके लिए इस बार जेइइ मेन और एआइपीएमटी के परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पायेंगे. इसे तीन अप्रैल को होनेवाली […]
भागलपुर. कदाचारमुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अभी से सीबीएसइ ने शुरू कर दी है. कोई भी अभ्यर्थी नकल न करे, इसके लिए इस बार जेइइ मेन और एआइपीएमटी के परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर पायेंगे. इसे तीन अप्रैल को होनेवाली जेइइ मेन की ऑफलाइन परीक्षा से शुरू किया जायेगा. वहीं, एक मई को होनेवाली एआइपीएमटी की परीक्षा में भी तमाम परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर लगाये जायेंगे. जल्द ही इसकी सूचना तमाम परीक्षा केंद्रों को दी जायेगी.
पटना जोन में लगेंगे पांच सौ मेटल डिटेक्टर
आठ हजार मेटल डिटेक्टर देश भर के परीक्षा केंद्रों पर लगाये जायेंगे. पटना जोन में पांच सौ मेटल डिटेक्टर लगेंगे. परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड की जांच के साथ मेटल डिटेक्टर से तमाम अभ्यर्थियों की पूरी जांच होगी. छात्र-छात्राओं के लिए अलग से जांच के इंतजाम किये जायेंगे.
इस योजना पर छह लाख रुपये आयेगा खर्च
मेटल डिटेक्टर लगाने में सीबीएसइ छह लाख रुपये की राशि खर्च कर रहा है. वर्ष 2015 में एआइपीएमटी की परीक्षा में ब्लू टूथ से नकल होने के कारण बाद में सीबीएसइ को एआइपीएमटी की परीक्षा कैंसिल करनी पड़ी थी. इससे सीबीएसइ की काफी बदनामी हुई थी. दोबारा 25 जुलाई को एआइपीएमटी की परीक्षा ली गयी थी. इस स्थिति को देखते हुए सीबीएसइ ने इस बार अभ्यर्थियों की जांच मेटल डिटेक्टर से करने का निर्णय लिया है. हर सेंटर पर सीबीएसइ जोनल ऑफिस के माध्यम से मेटल डिटेक्टर भेजा जायेगा.
मेटल डिटेक्टर से इनकी होगी जांचचं
परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले अभ्यर्थी की जांच होगी
मोबाइल रखे जाने पर उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा
ब्लू टूथ या इयर फोन आदि को भी पकड़ा जा सकेगा
कान या शरीर के किसी भी पार्ट में अगर अभ्यर्थी कुछ छिपायेंगे, तो उसे पकड़ा जा सकेगा
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को पकड़ा जा सकता है
पिन, स्टेपल पिन, रेजर, बैअरी, पर्स में रखे किसी मेटल आदि भी पकड़ में आ जायेंगे
भागलपुर से बड़ी संख्या में भाग लेंगे छात्र
भागलपुर से जेइइ मेन परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र भाग लेंगे. यहां आसपास के 16-17 जिलों के छात्र रह कर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. कई शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेकर वह तैयारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement