29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाई आेवरब्रिज बन जाये तो जाम से मुक्ति

भागलपुर : बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बैनर तले सीएमएस उच्च विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 20-30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया की स्मार्ट सिटी बनने से यहां की जनता को […]

भागलपुर : बिहार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के बैनर तले सीएमएस उच्च विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 20-30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया की स्मार्ट सिटी बनने से यहां की जनता को पानी, बिजली, सड़क आदि समस्या से निजात मिलेगी. सबसे बड़ी समस्या जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

छात्रों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बताया कि शहर में फ्लाई आेवरब्रिज बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिल जायेगी. प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण काे बचाने, पानी के स्टाेरेज, बेस्ट चीजों से बिजली पैदा करने आदि प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया था. बच्चों ने विज्ञान से जुड़े सृजनात्मक सोच प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रदर्शित किये. भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने कहा कि बिहार के प्रतिभावान वैज्ञानिक देश व विदेशों में परचम लहरा रहे हैं.

इस मौके पर डीइओ फूलबाबू चौधरी ने कहा कि विज्ञान में नये-नये खोज किये जा रहे हैं. विज्ञान के शिक्षक छात्रों को साइंस विषय के प्रति जागरूक करें ताकि बच्चों की रुचि विज्ञान के प्रति बढ़े. इस मौके पर डॉ अमलेंदु आचार्य, डॉ पवन किशोर शरण, शैलवाला, बीडी मिश्रा, विनोद चौधरी, मृदुला अग्रवाल, डॉ सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे. मंच संचालन छाया पांडेय ने किया.

विज्ञान प्रदर्शनी. आदित्य कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय व दिलखुश कुमार तृतीय.
क्विज प्रतियोगिता. चंदन कुमार प्रथम, स्वास्ति आर्या द्वितीय व रश्मि कुमारी तृतीय.
भाषण प्रतियोगिता. खुशबू राज प्रथम, प्रज्ञा प्रीति द्वितीय व प्रियंका कुमारी तृतीय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें