नवगछिया :अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस लीपापोती करने में जुट गयी है. सरकार के दबाव में आनन-फानन में हत्याकांड मामले का अनुसंधान पुलिस द्वारा कर लिया गया है. विधायक को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन लगी हुई है. सरकार के दबाव में आकर पुलिस मामले को आनन फानन में निबटाने का प्रयास किया जा रहा है.
उक्त बातें बिहपुर के पूर्व विधायक कुमार शैलेंद्र व पूर्व सांसद अनिल यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि दो दिन पूर्व नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा इस हत्याकांड में कारण को स्पष्ट नहीं कर पा रहे थे. वही रविवार को रात्रि के आठ बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले का उद्भेदन कर दिया. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में सोमवार को सरकार को इस मामले में जवाब देना था, इस कारण सरकार के दबाव में आकर पुलिस ने इस तरह का कार्य किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जब तक इस हत्याकांड में पीछे शामिल सफेदपोश को बेनकाब नहीं कर देती अंदोलन जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि नवगछिया में पूर्व में भी कपिलदेव सिंह की हत्या हुई है.
इस मामले में मुखिया संजय सिंह को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उन्होंने अधिवक्ता हत्याकांड की सीबाीआई से जांच कराने की मांग की. उन्होंने विधायक गोपाल मंडल व उसके गार्ड व चालक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल निकाल कर उस बिंदु पर भी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब घटना के पीछे शामिल उसे बेनकाब करे. मौके पर जिला महामंत्री चंद्रकिशोर शर्मा, मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह मौजूद थे.