भागलपुर : हाइटेक पुलिसिंग के लिए कर्ण गढ़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र नाथनगर में सोमवार को प्राचार्य अभय कुमार लाल ने सभी प्रशिक्षकों को आधुनिक हथियार का सटीक लक्ष्याभ्यास कराया. उन्होंने अपने निर्देशन में आधुनिक हथियार के अचूक लक्ष्य भेदन सिखाते हुए कंप्यूटरीकृत फायरिंग सिमुलेटर पर एसएलआर से लक्ष्याभ्यास कराया. प्राचार्य ने बताया कि यहां फायरिंग सिमुलेटर की तीन यूनिट है.
हालांकि ऐसी ही यूनिट पटना व डेहरी में भी है, लेकिन रनिंग पोजीशन में सिर्फ इसी सीटीएस संस्थान में है. फायरिंग सिमुलेटर में कम से कम 15 मीटर और अधिक से अधिक 60 मीटर तक की दूरी का लक्ष्याभ्यास कराया जाता है. सीटीएस में यह सिमुलेटर लगभग दो ढाई साल से खराब पड़ा हुआ था. इसे यहीं के कर्मियों ने मेहनत कर दुरुस्त किया है. अब इसी फायरिंग सिमुलेटर पर सभी प्रशिक्षुओं को लक्ष्याभ्यास कराया जायेगा. इसकी ट्रेनिंग के बाद चांदमारी फायरिंग की ट्रेनिंग शुरू की जायेगी. वर्तमान मेंं यहां 1402 महिला प्रशिक्षु ट्रेनिंग ले रही हैं.
इन्हें भी फायरिंग सिमुलेटर पर आधुनिक हथियार से अचूक निशाना लगाने के लिए सिखाया जायेगा. आज सभी अनुदेशकों को लक्ष्याभ्यास अपडेट कराया जा रहा है. सीटीएस में दो महिला प्रशिक्षु सुलोचना व ज्याेति कुमारी भी है, जो फायरिंग सिमुलेटर पर अचूक निशानेबाजी की गुर प्रशिक्षुओं को सिखाती है.