भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की जांच करने के लिए रीजनल ऑफिस कोलकाता से ड्रग इंस्पेक्टर सोमवार को जेएलएनएमसीएच पहुंचे और संबंधित कागजात को जांचा एवं ब्लड बैंक की मशीनों से लेकर रक्त भंडारण का निरीक्षण किया. ड्रग इंस्पेक्टर विजय कुमार जब जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि वहां पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था.
हास्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को जानकारी हुई तो वे ब्लड बैंक पहुंचे और पूछताछ की. बकौल डॉ आरसी मंडल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रेखा झा छुट्टी पर थी और ब्लड बैंक के चारों टेक्निशियंस राज्य स्वास्थ्य समिति पटना गये हुए थे. जांच कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर विजय कुमार ने जब प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और आरबीसी के भंडारण की जांच कर रहे थे तो उन्होंने प्लाज्मा की स्टोर डेट 14 मार्च पढ़ लिया जिसके मुताबिक उन्होंने प्लाज्मा को एक्सपायर माना. जब इसकी गहनता से छानबीन की गयी तो पता चला कि वह जिस प्लाज्मा को एक्सपायर्ड मान रहे थे उसकी सेपरेशन डेट 14 नहीं बल्कि 19 मार्च था.