नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने फिर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि तुलसीपुर के राकेश राय ने अधिवक्ता की हत्या करायी. इसके लिये उसने भाड़े के शूटरों को डेढ़ लाख की सुपारी दी थी. गिरफ्तार अपराधी धनबाद जिला के भौरा ओपी काली मेला
Advertisement
तुलसीपुर के राकेश राय ने करायी प्रमोद राय की हत्या
नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लेने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने फिर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि तुलसीपुर के राकेश राय ने अधिवक्ता की हत्या करायी. इसके लिये उसने […]
तुलसीपुर के राकेश…
आरएच- 10 निवासी ऋषभ कुमार, धनबाद के ही सुंदरपुर कॉलोनी जोरापोखर निवासी शुभम सिंह, झारखंड के दुमका जिला के हंसडीहा निवासी रितेश कुमार हैं. तीनों ने प्रमोद राय की हत्या में प्रयुक्त जायलो कार जामताड़ा बरात जाने के लिए बुक की थी. रास्ते में नशीला पदार्थ खिला कर चालक को उतार दिया. यहां से बांका जिला के ढाका मोड़ पर गाड़ी लेकर पहुंचे. वहां इन लोगों ने गाड़ी चंदन, छोटू, सुंदर, दिलीप व दो अन्य अपराधियों को सौंप दी. पुलिस अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ है कि जायलो कार धनबाद जिला के झरिया थाना क्षेत्र से 11 मार्च को चोरी हुई थी. इस संबंध में झरिया थाना में 14 मार्च को कांड संख्या 73/16 में मामला भी दर्ज हुआ था. जायलो से तीन सोल्डर बैग बरामद हुआ था. उनमें आधार कार्ड की छाया प्रति, रेलवे टिकट व रांची जिला अंतर्गत टुपुदाना क्षेत्र के वीएमआइटी इंस्टीट्यूट के छात्र की रसीद रखे हुए थे.
बिहपुर में रखा जायलो :
हत्याकांड के बाद गुप्त सूचना मिली की जायलो घटना के पूर्व बिहपुर थाना अंतर्गत सोनवर्षा में अरविंद चौधरी के दरवाजे पर सुंदर कुमार उर्फ बौआ ने लगा रखी थी. सुंदर अरविंद चौधरी के रिश्ते में भतीजा लगता है. इसकी पुष्टि अरविंद चौधरी के बेटे आजाद चौधरी ने की है. पुलिस टीम ने आजाद चौधरी के बयान के आधार पर सुंदर कुमार उर्फ बौआ को गिरफ्तार किया.
सुंदर कुमार उर्फ बौआ ने पुलिस को बताया कि सोनवर्षा निवासी सुभाष कुमार के पुत्र चंदन कुमार, दरभंगा जिला के खरारी थाना क्षेत्र के हायाघाट निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र ऋषिकेश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उर्फ पत्थर सिंह (वर्तमान पता पचगछिया गोपालपुर), श्रीपुर नवगछिया निवासी विशुनदेव कुमार सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह व पचगछिया गोपालपुर के चंगला अली उर्फ छंगुरा ने अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या की.
हत्या के बाद जायलो छोड़ कर एनएच-31 से दक्षिण दिशा की तरफ सभी भाग निकले. कांड के अनुसंधान के दौरान ही दिलीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. सुंदर कुमार के साथ दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वांछित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
डेढ़ लाख में दी थी सुपारी : एसपी
नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में अप्राथमिकी अभिुयक्त सुंदर कुमार उर्फ बौआ ने बताया कि परबत्ता थाना क्षेत्र की हत्या के एक मामले में अधिवक्ता प्रमोद राय ने वकालत की थी. उस मामले के अभियुक्त तुलसीपुर निवासी सिंटू राय को सजा हुई थी. इसके प्रतिशोध में ही सिंटू के भाई राकेश राय ने चंदन व छोटू को डेढ़ लाख रुपये में अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या की सुपारी दी थी. कांड में साजिश रचे जाने के सभी बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान किया जा रहा. सच्चाई तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है.
छटुवा व चंगला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी :
अधिवक्ता हत्याकांड में शामिल छोटुवा व मो चंगला को गिरफ्तार करने के लिए नवगछिया पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में तेतरी, पचगछिया सहित गोपालपुर, नवगछिया व खरीक थाना क्षेत्र के अलावा सीमावर्ती जिलोें में भी पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
बातचीत जारी है
विलय को लेकर सभी दलों से बातचीत चल रही है. कुछ फॉर्मलिटी बची हुई है. उसे पूरा किया जा रहा है. इस महीने के अंत तक इस मामले पर फैसला हो जाने की उम्मीद है. विलय को लेकर सभी दलों के साथ पिछले दिनों दिल्ली में जदयू सांसद केसी त्यागी के आवास पर बैठक हुई है. विलय को मूर्त रूप देने की तैयारी की जा रही है.
वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement