भागलपुर : बाइपास मार्ग के बिजली के पोल को शिफ्ट करने और लगभग 150 मीटर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई का मामला मंत्रालय में लंबित है. इस पर अबतक सहमति नहीं बनी है, जिससे स्थानीय स्तर पर किसी तरह का कोई कदम उठाया नहीं जा रहा है. अगर यही हाल रहा, तो आने वाले दिनों में बाइपास का निर्माण कार्य रूक सकता है.
ऐसे मेें निर्धारित समय में बन कर तैयार होने की उम्मीद नहीं की जा सकेगी. बिजली पोल और तार शिफ्टिंग के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी ने लगभग 5.45 करोड़ रुपये का एस्टिमेट एनएच विभाग को जनवरी में ही सौंपा है, जिसे स्वीकृति के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय भेजा गया है. मंत्रालय से स्वीकृति मिलेगी, तो ही बिजली का पोल-तार हटाने की कार्रवाई होगी. यही स्थिति जमीन अधग्रिहण को लेकर है. जमीन अधग्रिहण पर लगभग 4.50 करोड़ की लागत आयेगी. यह राशि भी सरकार के द्वारा एनएच विभाग को देना है. इसकी रिपोर्ट मंत्रालय भेजी गयी है.