हरिओम होमियो का पांच रथ रवाना
Advertisement
चेचक से बचाव. गोड्डा के सांसद ने दिखायी हरी झंडी
हरिओम होमियो का पांच रथ रवाना पांचों रथ शहर के सभी वार्ड का भ्रमण करेगा. यहां से यह रथ मुंगेर सहित अन्य जिले का भी भ्रमण करेगा. यह दवा नि:शुल्क दी जा रही है. जिसे दवा चाहिए, वे रथ के सामने जाकर दवा ले लें. भागलपुर : चेचक से बचाव के लिए रविवार को हरिओम […]
पांचों रथ शहर के सभी वार्ड का भ्रमण करेगा. यहां से यह रथ मुंगेर सहित अन्य जिले का भी भ्रमण करेगा. यह दवा नि:शुल्क दी जा रही है. जिसे दवा चाहिए, वे रथ के सामने जाकर दवा ले लें.
भागलपुर : चेचक से बचाव के लिए रविवार को हरिओम होमियो क्लीनिक द्वारा दवा से भरे पांच रथ को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पांचों रथ निगम के सभी 51 वार्ड का भ्रमण कर लोगों को चेचक से बचाव की नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायेगा. हरिओम होमियो के निदेशक डॉ नीतीश दुबे ने बताया कि पांचों रथ शहर के सभी वार्ड का भ्रमण करेगा. यहां से यह रथ मुंगेर सहित अन्य जिले का भी भ्रमण करेगा.
यह दवा नि:शुल्क दी जा रही है. जिसे दवा चाहिए, वे रथ के सामने जाकर दवा ले लें. पिछले साल भी यह दवा लोगों को उपलब्ध करायी गयी थी, ताकि चेचक से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि होमियोपैथ दवा ही चेचक की अचूक दवा है. इस दवा से कई फायदे हैं. डॉ दुबे ने कहा कि निगम के सभी वार्ड में हर लोगों को यह दवा लें, यही होमियो क्लीनिक का लक्ष्य है. एक टॉल फ्री नंबर 180030020541 जारी किया गया है.
उन्होंने कहा कि किसी को भी दवा संबंधी कोई जानकारी प्राप्त करनी हो, तो इस नंबर पर बात कर सकते हैं. दुबे ने कहा कि हरिओम होमियो की भागलपुर में अजंता सिनेमा के सामने क्लीनिक है. पांच जगहों पर हरिओम होमियो की क्लीनिक है. इस मौके पर पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे, संगीता तिवारी, मंतोष कापरी, राजू दुबे सहित दर्जनों लोेग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement