भागलपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से सोमवार को मारवाड़ी पाठशाला परिसर में मित्र वसंत गोष्ठी सह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वागताध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू व शिव कुमार केजरीवाल ने बताया गोष्ठी का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह करेंगे.
मुख्य अतिथि सांसद बुलो मंडल व सांसद निशिकांत दुबे व विशिष्ट अतिथि अजीत शर्मा, डॉ एनके यादव, मुख्य संरक्षक रमेश चंद्र मिश्र अंगार, सम्मानित अतिथि मेयर दीपक भुवानियां व मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ, विशिष्ट सलाहकार डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व नरेश चंद्र मिश्र शिरकत करेंगे.