भागलपुर: छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा व कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी का क्रमश: अरथी व जनाजा जुलूस निकाला.
इस दौरान कई पदों पर कार्यरत कुलसचिव व राशि दुरुपयोग के आरोप में एसएम कॉलेज के प्राचार्य को पद से हटाने की मांग कार्यकर्ताओं ने की. जुलूस में एक कार्यकर्ता पंडित, तो एक अन्य कार्यकर्ता ने मौलवी की भूमिका निभायी. ओल्ड पीजी कैंपस से जुलूस निकाल कर सारे कार्यकर्ता विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे, जहां जनाजे को दफनाया गया और अरथी को आग के हवाले कर दिया. जिला उपाध्यक्ष बमबम प्रीत ने कहा कि कुलसचिव डॉ वारसी को जरूरत से ज्यादा पद संभालने को दे दिया गया है, जिसके भार तले दब कर वे हमेशा तनाव में दिखते हैं. उन्होंने कहा कि एसएम कॉलेज की प्राचार्य द्वारा स्टूडेंट फंड की राशि का दुरुपयोग किये जाने के आरोप की कमेटी गठित कर जांच करायी जाये.
उन्हें पद से हटाया जाये. मौके पर टुनटुन झा, मंगल हरि, गंगा, प्रदेश महासचिव वीरभद्र जीतू, राजीव कुमार, रवि प्रकाश यादव, सिंटू यादव, महेश सिंह, मनीष राय, आशीष यादव, अरुण पासवान, मो गुलशबा आलम, मो अशफाक, मो इस्माइल, मो लकी, माइकल, चींकू, फुलैना सिंह, गौरव राय, मन्नू राय, आनंद, संतोष, नवनीत, बंटी, सौरभ, राहुल, राजू, मुकेश यादव, मो फुरकान खान, विकास यादव आदि मौजूद थे.