भागलपुर : लोदीपुर के बसंतपुर की संजू कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. बेटी के अहपरण का केस दर्ज कराने के लिए उसके पिता को लोदीपुर और कोतवाली थाना का चक्कर लगाना पड़ा. लड़की के पिता रवींद्र का कहना है कि उसकी बेटी मैट्रिक का परीक्षा दे रही थी. 15 मार्च को वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित झुनझुनवाला विद्यालय में परीक्षा देने गयी थी, जिसके बाद से वह लापता है. उन्होंने शादी की नीयत से बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
Advertisement
बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराने दो थानों की दौड़ लगा रहा पिता
भागलपुर : लोदीपुर के बसंतपुर की संजू कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. बेटी के अहपरण का केस दर्ज कराने के लिए उसके पिता को लोदीपुर और कोतवाली थाना का चक्कर लगाना पड़ा. लड़की के पिता रवींद्र का कहना है कि उसकी बेटी मैट्रिक का परीक्षा दे रही थी. 15 मार्च को वह कोतवाली […]
डीएसपी के कहने पर दर्ज हुई प्राथमिकी. बेटी के अहपरण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रवींद्र लोदीपुर थाना गये. वहां उनसे कहा गया कि जिस स्कूल में उसकी परीक्षा चल रही थी वह कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए केस कोतवाली थाना में ही प्राथमिकी दर्ज हाेगी. लड़की का पिता कोतवाली थाना आया, तो उससे कहा गया कि उसका घर लोदीपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है इसलिए केस लोदीपुर में ही दर्ज होना चाहिए. लड़की का पिता काफी देर तक कोतवाली थाना में बैठा रहा. इस बात का पता लॉ एंड आॅर्डर डीएसपी को चला, तो उन्होंने लोदीपुर इंस्पेक्टर को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
लोदीपुर में केस दर्ज कर लिया गया. दोनों थाना के बीच इस बात काे लेकर कंफ्यूजन था कि लड़की का अपहरण उसके घर से हुआ या स्कूल से.
शादीशुदा है वह. लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत ने बताया कि संजू शादीशुदा है, जिसकी सूचना उसके पिता ने नहीं दी है. उन्होंने बताया कि लड़की का देवर भी थाना आया था. उसने बताया कि पिछले साल संजू की शादी उसके भाई से हुई है. लड़की के पिता ने उसे नाबालिग बताया है, जबकि उसके देवर का कहना है कि वह नाबालिग नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement